Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi records highest single day rainfall in december month after 101 years

Delhi Rains : पानी-पानी हुई दिल्ली, 101 साल बाद दिसंबर में सबसे ज्यादा बारिश

दिल्ली में 101 साल बाद दिसंबर में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज किए जाने के बाद शनिवार को भी कई इलाकों में लगातार बारिश जारी रही। शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में दिल्ली में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में 101 साल बाद दिसंबर में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज किए जाने के बाद शनिवार को भी कई इलाकों में लगातार बारिश जारी रही। शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में दिल्ली में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले दिसंबर महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा 75.7 मिमी बारिश 3 दिसंबर, 1923 को दर्ज की गई थी। 

दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी शनिवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आई और तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बारिश के बीच, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है, जो एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 179 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में रही।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, सामान्य से 5 गुना ज्यादा बरसे बादल

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने इस वीकेंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें "हल्की बारिश/आंधी" की भविष्यवाणी की गई है। दिसंबर 2024 में दिल्ली में 42.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 27 सालों में सबसे ज्यादा है।

पालम स्थित वेधशाला ने शुक्रवार शाम 5:30 बजे तक 31.4 मिमी, लोधी रोड में 34.2 मिमी, रिज में 33.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 39 मिमी और पूसा में 35 मिमी बारिश दर्ज की।

मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं, जिसमें दिल्ली और आसपास के शहर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से वीकेंड पर तापमान कमी आने के आसार हैं। आईएमडी ने अपने बयान में दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

बारिश के कारण दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जलभराव और यातायात बाधित हुआ। आरकेपुरम के सेक्टर-9 में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिसके चलते एक मोटरसाइकिल और कार उसमें गिर गईं।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में लौटी 

इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही, शनिवार को एक्यआई 179 दर्ज किया गया। आनंद विहार का एक्यूआई 236 पर पहुंच गया, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया, जबकि सिरी फोर्ट और मुंडका में क्रमशः 243 और 218 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि, शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच का एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच का एक्यूआई ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच का एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें