प्रदूषण को लेकर BJP-कांग्रेस के निशाने पर थी दिल्ली सरकार, गोपाल राय ने एक पत्र से ऐसे साधा
कांग्रेस और भाजपा प्रदूषण के मुद्दे को लेकर लगातार दिल्ली सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक पत्र के जरिये कांग्रेस और भाजपा के नगर अध्यक्षों को साधने की कोशिश की है। देखने वाली बात यह होगी कि विपक्ष इसे कैसे लेता है...
दिल्ली में सर्दियों से पहले ही प्रदूषण को लेकर सियासी रस्साकशी जारी है। भाजपा के साथ कांग्रेस भी लगातार इस मसले पर दिल्ली सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक पत्र के जरिए दोनों दलों को साधने की कोशिश की है। गोपाल राय ने प्रदूषण की रोकथाम को लेकर भाजपा और कांग्रेस से सकारात्मक सुझाव देने को कहा है। दोनों पार्टियों के दिल्ली अध्यक्षों को लिखे पत्र में राय ने प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर उठाए कदमों का जिक्र करने के साथ ही कहा है कि आपके सुझावों को भी सरकार अपने ऐक्शन प्लान में शामिल करेगी।
भाजपा और कांग्रेस के निशाने पर
राजधानी में सर्दी के समय होने वाले प्रदूषण की रोकथाम की कवायद अब जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर होने वाले राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। हाल ही में भाजपा और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी सरकार पर प्रदूषण को लेकर आरोप लगाए थे। इसी क्रम में मंगलवार को पर्यावरण मंत्री ने उनको पत्र लिखा है।
उपलब्धि भी गिनाई
इसमें कहा गया कि दिल्ली की आप सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार कदम उठा रही है। जहां देश के अन्य शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, वहीं दिल्ली में पिछले नौ वर्षों में प्रदूषण के स्तर में तीस फीसदी की कमी आई है। दिल्ली उद्योगों को पीएनजी में शिफ्ट करने, इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने जैसे तमाम कदम उठाए गए हैं। नवंबर में होने वाले भयावह प्रदूषण के लिए कृत्रिम बारिश कराए जाने को लेकर भी दिल्ली सरकार तैयार है और इसके लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिख रही है।
कार्ययोजना 3 बिन्दुओं पर केंद्रित
पर्यावरण मंत्री ने पत्र में कहा कि शोध बताते हैं कि दिल्ली में होने वाले प्रदूषण का केवल 31 फीसदी हिस्सा ही दिल्ली के अपने स्रोतों से पैदा होता है। बाकी प्रदूषण बाहर से आता है। दिल्ली में जाड़े के प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार शीतकालीन कार्य योजना तैयार कर रही है।
3 बिन्दुओं पर केंद्रित है ऐक्शन प्लान
पर्यावरण मंत्री ने पत्र में कहा है कि यह ऐक्शन प्लान मुख्यतः तीन बिन्दुओं पर केंद्रित है। इसमें दिल्ली सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदम, पड़ोसी राज्यों से सहयोग प्राप्त करना और केन्द्र के साथ मिलकर काम करना शामिल है। राय ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव को इन तीन बिन्दुओं पर सकारात्मक सुझाव देने को कहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रदूषण कम करने में मददगार शामिल होने वाले सकारात्मक सुझावों को ऐक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा।