Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi pollution air quality in 12 area worse aqi above 400 mark no relief from toxic hawa

दिल्ली की हवा में बढ़ा जहर, दोगुने हुए 400 AQI वाले इलाके; दो-तीन दिन तक राहत के आसार नहीं

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को 12 स्थानों की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा। इनमें आनंद विहार और जहांगीरपुरी में 434 दर्ज किया गया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 06:49 AM
share Share

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को 12 स्थानों की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 400 से अधिक रहा। इनमें आनंद विहार और जहांगीरपुरी में 434 दर्ज किया गया। बुधवार को छह स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक था। अगले दो-तीन दिन राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 377 दर्ज किया गया। यह लगातार 9वां दिन है जब राजधानी में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। 30 अक्तूबर को यह 307 रहा था। इसके बाद से यह सात नवंबर तक फिर इस अंक पर नहीं आया। 30 अक्तूबर से सात नवंबर के बीच सबसे अधिक एक्यूआई तीन नवंबर को 382 दर्ज किया गया। हवा की गति और तापमान में कमी के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार अधिक 18 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार सुबह धुंध छाई रह सकती है। दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होने की संभावना जताई गई है।

रोगियों की संख्या बढ़ी

प्रदूषण के कारण एम्स के पल्मोनोलॉजी विभाग की ओपीडी में एक सप्ताह में सांस के रोगियों की संख्या में 20 का इजाफा हुआ। पल्मोनरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. करण मदान का कहना है कि ऐसे लोगों को सुबह-शाम की वॉक बंद कर देनी चाहिए। बाहर भी कम निकलें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें