Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police verifying video call of jailed gangster lawrence bishnoi threat to bizman

लॉरेंस बिश्नोई ने वीडियो कॉल पर कारोबारी से मांगे 2.5 करोड़? क्लिप की जांच कर रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल क्लिप की छानबीन कर रही है जिसमें उसने एक व्यवसायी से भारी भरकम रंगदारी मांगी थी। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 10:24 PM
share Share

दिल्ली पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की उस कथित वीडियो कॉल क्लिप की जांच कर रही है, जिसमें उसने एक व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह वीडियो कॉल पिछले साल मई महीने में की गई थी। यह उस वक्त की गई थी जब रेस्तरां और ट्रैवल कंपनी का मालिक अपने परिवार के साथ दुबई की यात्रा पर था। इस घटना के बाद कारोबारी की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

तीन मिनट के इस वीडियो क्लिप में लॉरेंस बिश्नोई व्यवसायी से पूछते रहा है, चमत्कार देखना है? जवाब में व्यवसायी कहता है, मैं कोई चमत्कार नहीं देखना चाहता। पुलिस ने कहा कि इस वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच की जा रही है। शिकायत में कहा गया है कि 22 मई 2023 को कारोबारी को कॉल आई जिसमें शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया। इस पर कारोबारी ने पूछा कि क्या वह वाकई बिश्नोई है, तो गैंगस्टर ने कॉल काट कर उसे वीडियो कॉल की।

प्राथमिकी में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने व्यवसायी को धमकाया और रंगदारी के तौर पर उससे 2.5 करोड़ रुपये मांगे। व्यवसायी 30 मई को भारत लौट आया। उसने बताया कि उसको लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ से लगातार फोन आते रहे। गोल्डी बराड़ के बारे में कहा जाता है कि वह अमेरिका में है। बता दें कि दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जिम संचालक नादिर शाह (35) की 12 सितंबर को हुई हत्या के सिलसिले में भी जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ बिश्नोई का नाम भी सामने आया था।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नादिर शाह की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह व्यवसायी से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पर धमकी, जबरन वसूली, हत्या और हत्या के प्रयास के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में भी शामिल होने के आरोप हैं। नादिर शाह की हत्या के संबंध में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि जिम के बाहर उस पर गोली चलाने वाले दो शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें