Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police scan cctv footage to know reason behind stampede at new delhi railway station

कैसे भीड़ हो गई बेकाबू? CCTV फुटेज से पता लगा रही दिल्ली पुलिस, शुरुआती जांच में क्या पता चला

दिल्ली पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच शुरू कर दी है। हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सSun, 16 Feb 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
कैसे भीड़ हो गई बेकाबू? CCTV फुटेज से पता लगा रही दिल्ली पुलिस, शुरुआती जांच में क्या पता चला

दिल्ली पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच शुरू कर दी है। हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और यह पता चल सके की आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'हमारा मेन फोकस भगदड़ के प्राथमिक कारण का पता लगाने पर है। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं सहित सभी उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण करेंगे।'

लोगों में फैला भ्रम

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्लेटफॉर्म बदलने को लेकर गलत घोषणा की गई थी, जिससे शायद यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। माना जा रहा है कि इस गलत सूचना के कारण ही प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई, जहां यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, इनमें से कई लोग महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

पांच नाबालिगों की मौत

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार रात मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि सेंट्रल दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया था। पुलिस ने रविवार सुबह बताया कि मृतकों की संख्या 18 हो गई है। मरने वालों में 13 महिलाएं और पांच नाबालिग हैं, जिनमें से दो की उम्र 10 साल से कम थी। इसके अलावा, भगदड़ में लगभग 15 अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें:अब हम क्या करेंगे; भगदड़ में बेटी खोने वाले पिता ने पुलिस की देरी पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:रेलवे ने हर घंटे बेचे 1500 टिकट…किन-किन कारणों से स्टेशन पर बढ़ती गई भीड़

एक यात्री के फिसलने से हुआ हादसा

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा भीड़, ट्रेन के शेड्यूल में देरी के कारण भीड़ और भी बढ़ गई। रेलवे स्टेशन, जो आमतौर पर एक व्यस्त हब रहता है, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम, महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों से भरा हुआ था। वहीं रेलवे का कहना है कि कल रात दुर्घटना का कारण फुटओवर ब्रिज की प्लेटफॉर्म नंबर 14 एवं 15 से उतरने वाली सीढ़ी पर एक यात्री का असावधानी वश फिसलना और उसके पीछे कई यात्रियों का चपेट में आना था।

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने आज सुबह यहां यह जानकारी दी और यह भी कहा कि कल रात भगदड़ की घटना के प्रभावित लोगों के लिए रेलवे द्वारा मुआवजा राशि वितरित की जा रही है। प्रवक्ता के अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई-ढाई लाख रूपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख का मुआवजा दिया जा रहा है

अगला लेखऐप पर पढ़ें