Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police issued traffic advisory ahead of independence day know about restrictions

दिल्ली में कल किन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन, DTC बसों के लिए क्या प्लान? ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें गुरुवार को लाल किला क्षेत्र के साथ ही नई दिल्ली के आसपास यातायात पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 02:06 PM
share Share

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के चलते उसके आस-पास की सड़कों पर गुरुवार को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। अगर आप लाल किले तरफ जाने की योजना बना रहे है तो सुरक्षा कारणों के चलते आप को परेशान होना पड़ सकता है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह दोपहर तक वीआपी मूवमेंट के चलते लाल किला के आस-पास व नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर जाने से बचें। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आमंत्रित लोगों की सुविधा और सुरक्षा कारणों से गुरुवार को लाल किला क्षेत्र के आसपास आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

इन सड़कों पर नहीं चलेंगे वाहन

यातायात पुलिस के मुताबिक, नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल) लोथियान रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड निषाद राज मार्ग, रिंगो रोड पर (राजघाट से कश्मीरी गेट बसअड्डा) पर आम वाहनों के आने जाने की अनुमति नहीं होगी। इन सड़कों पर सिर्फ समारोह के पास लगी हुई गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुबह 10 बजे तक नई दिल्ली के सी हेक्सागन, इंडिया गेट,, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदर रोड, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और आस-पास की सड़कों पर भी जाने से बचें।

बसों के रूट भी बदले

स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते बस मार्गों पर भी परिवर्तन रहेगा। नई दिल्ली आने वाली बसों को पहले ही खत्म कर दिया जाएगा। इसके अलावा कश्मीरी गेट आनेवाली बसों का रूट बदला गया है। गाजियाबाद से आने वाली बसें, भोपूरा चुंगी रोड से वाया वजीराबाद रोड होते हुए चंदगीराम अखाड़ा से कश्मीरी गेट बसअड्डे पहुंचेगी। धौला कुंआ की तरफ से आने वाली बसें भी रिंग रोड से पंजाबी बाग, आजादपुर चंदगी राम अखाडा होकर पहुंचेंगी। फरीदाबाद से कश्मीरी गेट बस अड्डे आने वाली बसों को सराय काले खां पर समाप्त किया जाएगा या धौला कुंआ, पंजाबी बाद, आजादपुर होते हुए वह कश्मीरी गेट जा सकेगी।

डीटीसी बसों के लिए डायवर्जन प्लान

स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले पर होने वाले समारोह के कारण दिल्ली के कई मार्गाें पर डीटीसी बसें नहीं चलेंगी। इन बसों का रूट परिवर्तित कर अन्य मार्गाें से चलाया जाएगा। डीटीसी के अधिकारी ने बताया कि 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही रूट डायर्वजन प्लान लागू हो गया और गुरुवार सुबह 11 बजे तक रहेगा। इस दौरान 29 रूटों की बसों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

कब से बहाल होंगे पुराने रूट

डीटीसी के जनसंपर्क प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फौजी धर्मशाला, सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड निजामुदीन ब्रिज से नार्थ लूप बस अड्डा, सी-हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, कॉपरनिक्स मार्ग, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर रोड, तिलक मार्ग, सिकंदरा रोड, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग तक, विकास मार्ग पर दिल्ली सचिवालय लूप तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन मार्ग तक, अशोका रोड, विंडसर प्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक के रूटों पर चलने वाली बसों को अन्य रूटों से भेजा जाएगा। इसके लिए नए रूट तय कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11 बजे या लालकिले पर होने वाले समारोह के समापन के बाद सभी रूट बहाल हो जाएंगे और बसें अपने पूर्व निर्धारित रूटों पर चलने लगेंगी।

सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो

दिल्ली में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में जनता की सुविधा के लिए मेट्रो का परिचालन सुबह चार बजे शुरू हो जाएगी। दिल्ली के सभी कॉरीडोर के टर्मिनल स्टेशन से चार बजे से मेट्रो चलाया जाएगा कि जो कि 15-15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे तक रहेगी। उसके बाद मेट्रो का परिचालन सामान्य दिनों की तरह अपने तय फ्रीक्वेंसी के हिसाब से चलेगी। मेट्रो के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ पाबंदियां रहेगी। इन स्टेशनों पर उन्हें ही प्रवेश व निकास मिलेगा जिनके पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वास्तविक निमंत्रण कार्ड से ही होगा, उन्हें वैध सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें