दिल्ली पुलिस को नहीं पता किस इलाके में कितने लाइसेंसी हथियार, देखें कहां कितना अंतर
दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस को लाइसेंसी हथियार की संख्या की जानकारी नहीं है। लाइसेंसिंग विभाग और थानों की पुलिस के आंकड़े मेल नहीं खाने पर इस बात का खुलासा हुआ है।
राजधानी दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस को लाइसेंसी हथियार की संख्या की जानकारी नहीं है। लाइसेंसिंग विभाग और थानों की पुलिस के आंकड़े मेल नहीं खाने पर इस बात का खुलासा हुआ है।
पुलिस की चुनावी सेल ने सभी जिलों की पुलिस को पत्र भेजकर आंकड़े सही करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के चुनाव सेल ने विभिन्न जिलों से लाइसेंसी हथियार के आंकड़े मांगे थे। इसके साथ ही लाइसेंसिंग विभाग से भी जानकारी मांगी गई थी, क्योंकि उनके द्वारा ही लाइसेंस जारी किए हैं।
लाइसेंसिंग विभाग की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में लोगों के पास कुल 51749 लाइसेंसी हथियार हैं। वहीं विभिन्न जिलों की पुलिस की ओर से बताया है कि कुल 47,986 लाइसेंसी हथियार हैं। इन आंकड़ों में 3700 से ज्यादा हथियारों का फर्क है। दिल्ली के आधा दर्जन जिलों की पुलिस ने मुख्यालय को गलत आंकड़े दिए हैं।
अकेले नई दिल्ली में थानों की पुलिस को लगभग 2600 लाइसेंसी हथियारों की जानकारी नहीं है। पुलिस के चुनावी सेल ने इस बारे में सभी जिला डीसीपी को पत्र लिखकर दोबारा अपने क्षेत्र में सत्यापन कर जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लाइसेंसिंग विभाग से मिली सूची भी दी गई है ताकि पूरी जानकारी जुटाई जा सके।
तीन जिलों में संख्या बढ़ी मिली : सत्यापन के दौरान दिल्ली के तीन जिलों की पुलिस ने हथियारों की संख्या विभाग की ओर से जारी लाइसेंस से अधिक बताई है। रोहिणी जिले में कुल 1852 हथियारों के लाइसेंस जारी हैं, लेकिन जिला पुलिस ने उनके यहां 1918 लाइसेंसी हथियार होने की जानकारी दी है। इसी तरह पूर्वी जिला पुलिस ने 2427 लाइसेंसी हथियार की जगह 2500 हथियार होने और शाहदरा जिला पुलिस ने 3531 की जगह 3631 लाइसेंसी हथियार होने की जानकारी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।