Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police constable kiranpal stabbed to death by rocky accused killed in encounter

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल मर्डर केस : किरणपाल पर रॉकी ने ही किया था चाकू से हमला

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कॉन्स्टेबल किरणपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राघव को शनिवार देर रात ओखला इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने इसके पास से .32 बोर की पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 06:02 AM
share Share

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कॉन्स्टेबल किरणपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राघव को शनिवार देर रात ओखला इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने इसके पास से .32 बोर की पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपी कृष और दीपक को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। दीपक को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद दबोचा था, वहीं, दूसरे बदमाश कृष को स्थानीय पुलिस ने पकड़ा है। तीसरा आरोपी रॉकी फरार चल रहा था। इसे देर रात पुलिस ने मार गिराया।

पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद से ही तीनों बदमाशों की दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश कर रही थी। इसमें से दो को तो पकड़ लिया गया था, लेकिन सिपाही को चाकू मारने वाला तीसरा बदमाश फरार था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के मर्डर की वजह आई सामने, CCTV फुटेज भी मिला

जांच में जुटी स्पेशल सेल की टीम को शनिवार देर रात पता चला कि तीसरा बदमाश संगम विहार के डी ब्लॉक का निवासी राघव उर्फ रॉकी है। इसके बाद पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए आधी रात को ही उसके ठिकाने पर पहुंची। इस दौरान आरोपी को सरेंडर करने का निर्देश दिया, लेकिन इसने पुलिस टीम पर बेहद करीब से गोली चला दी। सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो रॉकी को लगी।

जख्मी हालत में उसे ओखला में स्थित ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने रॉकी के बारे में जानकारी मुहैया कराई थी। साथ ही यह भी बताया था कि उसने ही कॉन्स्टेबल किरणपाल पर हमला किया था। उसके बाद से ही पुलिस रॉकी की तलाश में जुटी थी।

किरणपाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अहार थाना क्षेत्र के गांव सिहालीनगर के रहने वाले दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल किरणपाल का अवंतिका देवी गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्षेत्र के गांव सिहालीनगर निवासी 28 वर्षीय किरणपाल 2018 में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान किरणपाल की हत्या कर दी गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें