लड़के की चाहत में किराएदार का बच्चा चुराया, मकान मालिक के बेटे तक कैसे पहुंची दिल्ली पुलिस?
दिल्ली पुलिस ने किराएदार के बच्चे को चुराने के आरोप में मकान मालिक के बेटे को अरेस्ट किया है। कमला मार्केट इलाके में शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक गायब हो गया था।
कमला मार्केट इलाके में एक महिला ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर किराएदार का बच्चा चुराकर अपनी भाभी को दे दिया। पुलिस ने नाबालिग समेत चार लोगों को दबोच लिया है। पूछताछ में मालूम हुआ है कि महिला की भाभी को लड़कियां थीं। लड़के की चाहत में महिला ने बच्चा चोरी किया था। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि कमला मार्केट इलाके में तीन साल का बच्चा माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहता है। वह शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक गायब हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को रविवार को यूपी के अमरोहा से बरामद किया गया और बाद में उसे परिवार को सौंप दिया गया। इस वारदात में 35 वर्षीय मकान मालकिन के अलावा उसकी भाभी (26), उसके भाई (32) को भी गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं मकान मालकिन के 16 वर्षीय बेटे को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाश करने के बाद भी जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तब परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसआई मोहित कुमार और हेडकांस्टेबल अंकुश की टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखनी शुरू की। बच्चा एक किशोर के साथ जाता दिखाई दिया। किशोर की पहचान मकान मालिक के बेटे के तौर पर हुई।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने अपनी मां शमां के कहने पर बच्चा चोरी किया था। पुलिस ने किशोर की मां शमां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। महिला ने पुलिस जांच टीम को बताया कि उसकी भाभी नसीम को दो बेटियां हैं। उसे बेटे की चाहत थी। इसलिए उसने बच्चा चुराकर अमरोहा निवासी भाभी को सौंप दिया था। पुलिस ने अमरोहा से बच्चा बरामद कर नसीमा और उसके पति असलम को गिरफ्तार कर लिया है।