दिल्ली के पॉश इलाके से कैब ड्राइवर गिरफ्तार, 'लव ड्रग' की करता था सप्लाई; पुलिस ने जाल बिछाकर यूं पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक कैब ड्राइवर तो दूसरा नाइजीरियन नागरिक है। कैब ड्राइवर को ढूंढने में पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। क्योंकि ड्राइवर सवारियों को छोड़ने के साथ ही स्टूडेंट हब में ड्रग्स की सप्लाई भी करता था।
दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक कैब ड्राइवर तो दूसरा नाइजीरियन नागरिक है। कैब ड्राइवर को ढूंढने में पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। क्योंकि ड्राइवर सवारियों को छोड़ने के साथ ही स्टूडेंट हब में ड्रग्स की सप्लाई भी करता था। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने आखिरकार जब उसे पकड़ा, तो उन्हें उसके पास से क्रिसमस और नए साल की पार्टियों के लिए लाई गई एक्स्टसी की बड़ी खेप मिली।
मशहूर 'लव ड्रग' की लगभग 6,800 रंगीन गोलियां जब्त की गईं, जिनका वजन 3 किलोग्राम और कीमत 5.5 करोड़ रुपये से अधिक थी। पुलिस ने ड्रग तस्करी गिरोह के दो कथित सदस्यों- कैब ड्राइवर संतन गोस्वामी और उसके सहयोगी इकेचुकु को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के प्रमुख देवेश श्रीवास्तव ने कहा, 'गोस्वामी और इकेचुकु एक सुव्यवस्थित नार्को-सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार प्रतिबंधित ड्रग्स वितरित करते थे।'
टीओआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि जब्त किया गया प्रतिबंधित ड्रग कूरियर के जरिए विदेश से मंगाया गया था। अतिरिक्त सीपी (क्राइम) संजय भाटिया ने कहा, '14 नवंबर को, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स, क्राइम ब्रांच को गोस्वामी के बारे में सूचना मिली, जो एमडीएमए, कोकीन और एक्स्टसी की तस्करी कर रहा था। इसके बाद, उसे रोकने के लिए एक टीम बनाई गई। इसे कालीबाड़ी अपार्टमेंट, गोल मार्केट के पास मार्ग को रोका और गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास 33 ग्राम एमडीएमए मिला है।'
जांच के बाद छतरपुर में रहने वाले नाइजीरियाई नागरिक इकेचुकु को पकड़ा गया। वह कथित तौर पर गोस्वामी के सप्लायरों में से एक था। जब उसके किराए के घर की तलाशी ली गई, तो चार पार्सल-ट्रैकिंग आईडी का डेटा मिला। पार्सल विदेश से भेजे गए थे और उनमें 6,790 एक्स्टसी टैबलेट थे। डीसीपी (क्राइम) भीष्म सिंह के अनुसार, गोस्वामी पहले टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम करता था और ड्रग्स की सप्लाई में शामिल एक अफ्रीकी नागरिक के संपर्क में आया था।
डीसीपी सिंह ने बताया, 'टैक्सी ड्राइवर की अपनी प्रोफाइल के जरिए गोस्वामी ड्रग्स उपभोक्ताओं से संपर्क रखता था और मुख्य रूप से कनॉट प्लेस और उसके आस-पास के इलाकों में सप्लाई करता था। यहां पार्टी करने की कई जगहें हैं, इसके अलावा साउथ कैंपस के पास छात्रों के अड्डे भी हैं।' उन्होंने बताया कि इकेचुकु आठ साल पहले भारत आया था और वह ड्रग सिंडिकेट का एक प्रमुख सदस्य है।