Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr pollution aqi cross 400 mark at several areas know noida gurugram faridabad air quality

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का अटैक, कई इलाकों में 400 पार AQI; नोएडा-गुरुग्राम-फरीदाबाद का भी जानें हाल

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर जहरीली हवा का दौर लौट आया है। सोमवार रात 10 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार हो गया जिसकी वजह से ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को दोबारा लागू कर दिया गया। एनसीआर के शहरों में भी एक्यूआई बेहतर नहीं है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 17 Dec 2024 10:41 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर जहरीली हवा का दौर लौट आया है। सोमवार रात 10 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार हो गया जिसकी वजह से ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को दोबारा लागू कर दिया गया। केंद्र सरकार के समीर ऐप के अनुसार, जो राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हर घंटे अपडेट देता है, दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रही, सुबह करीब 8 बजे समग्र एक्यूआई 421 था। एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहतर नहीं है।

एनसीआर में कहां-कितना एक्यूआई

ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 436, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में क्रमशः 383, ​​389 और 354 दर्ज किया गया। फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर है, यहां एक्यूआई 350 दर्ज किया गया। वायु की खराब होती गुणवत्ता को देखते हुए, केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन केंद्र (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिए हैं, ताकि बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके।

सुबह 8 बजे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कितना रहा एक्यूआई

अलीपुर: 454

आनंद विहार: 467

अशोक विहार: 459

आया नगर: 355

बवाना: 467

बुराड़ी क्रॉसिंग: 449

सीआरआरआई मथुरा रोड: 431

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी: 448

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज: 402

द्वारका (सेक्टर 8): 429

इहबास (दिलशाद गार्डन): 320

आईटीओ: 436

जहांगीरपुरी: 468

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम: 414

लोधी रोड: 312

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम: 428

मंदिर मार्ग: 415

मुंडका: 436

एनएसआईटी द्वारका: 289

नजफगढ़: 358

नरेला: 446

नेहरू नगर: 463

उत्तरी परिसर (दिल्ली यूनिवर्सिटी): 437

ओखला (फेज 2): 435

पटपड़गंज: 447

हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल

ग्रैप के चौथे चरण के प्रभावी होने के साथ ही राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी। सोमवार शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 रहा जो रात करीब 10 बजे 400 को पार कर गया। ग्रैप के चौथे चरण के तहत दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें