दिल्ली-NCR में कोहरे का कोहराम, 3 दिनों का IMD अलर्ट; वीकेंड पर बारिश के आसार, 19 जनवरी तक का हाल
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। सोमवार सुबह भी कोहरा छाया हुआ है। रविवार को दिन में भी काफी ठंड रही, सूरज नहीं निकलने से लोगों को सर्द हवाओं का सितम सहना पड़ा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से थोड़ा अधिक है।
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। सोमवार सुबह भी कोहरा छाया हुआ है। रविवार को दिन में भी काफी ठंड रही, सूरज नहीं निकलने से लोगों को सर्द हवाओं का सितम सहना पड़ा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से थोड़ा अधिक है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मंगलवार तक तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है। सोमवार से बुधवार तक के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
तीन दिन का अलर्ट
सोमवार से बुधवार तक सुबह-शाम घना कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को हल्की बारिश के कारण अधिकतम तापमान में कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है। बीते 24 घंटों में सुबह 8:30 बजे तक 2.2 मिमी बारिश हुई। अधिकतम आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी और न्यूनतम 78 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहने की संभावना है।
खराब श्रेणी में रही हवा
राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम चार बजे एक्यूआई 278 अंक पर रहा। डेढ़ दर्जन स्थानों पर बहुत खराब श्रेणी के साथ सूचकांक 300 से अधिक रहा। इनमें आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, करणी सिंह शूटिंग रेंज, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, मंदिर मार्ग, मुंडका, नरेला, नेहरू नगर, ओखला, पटपड़गंज, पूसा, आरकेपुरम आदि शामिल हैं।
सात दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है। इसके बाद मंगलवार से गुरुवार तक आसमान साफ रहेगा। शुक्रवार को मौसम करवट बदलेगा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को आसमान बिलकुल साफ रहेगा। वहीं रविवार को बादलों की आवाजाही रह सकती है।