Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi NCR Grap 3 Revoked After Pollution Level Improve

दिल्ली में फिर हटीं ग्रैप तीन की पाबंदियां, जानें किन कामों में मिलेगी छूट

  • Delhi-NCR Grap 3 Revoked: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सुधरने के बाद ग्रैप तीन की पाबंदियां फिर हटा दी गई हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on

Delhi-NCR Grap 3 Revoked: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सुधरने के बाद ग्रैप तीन की पाबंदियां फिर हटा दी गई हैं। इससे पहले ग्रैप चार के प्रतिबंधों में छूट दी गई थी। 15 जनवरी को एयर क्वालिटी के तेजी से बिगड़ने के बाद ग्रैप चार के प्रतिबंधों को लागू किया गया था जिन्हें कुछ सुधार के बाद 16 जनवरी को हटा दिया गया। अब इसके एक दिन बाद यानी आज ग्रैप तीन के प्रतिबंधों को भी हटा दिया गया है।

ग्रैप-3 के हटने के बाद दिल्ली में गैर-आवश्यक निर्माण कार्यों पर लग प्रतिबंध भी हट गया है। इसके अलावा, कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए‘हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)’ में कक्षाएं संचालित करना अनिवार्य नहीं होगा।

वहीं दिल्ली एनसीआर के जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कार के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंधित भी हट गया है।इसके अलावा दिल्ली में बीएस-4 या पुराने मानकों वाले डीजल-संचालित गैर-जरूरी मध्यम मालवाहक वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं है।

बता दें, सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने पर दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू किए जाते हैं। यह वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है, जिसमें पहला चरण (एक्यूआई 201 से 300 के बीच खराब श्रेणी में), दूसरा चरण (एक्यूआई 301 से 400 के बीच बहुत खराब श्रेणी में), तीसरा चरण (एक्यूआई 401 से 450 के बीच गंभीर श्रेणी में) और चौथा चरण (एक्यूआई 450 से ज्यादा यानी अत्यधिक गंभीर में) शामिल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें