Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr air deteriorated know today aqi of noida ghaziabad faridabad gurugram temperature dips fog

दिल्ली-NCR पर ठंड, कोहरे और प्रदूषण का अटैक, पांच डिग्री गिरा पारा; आज किस इलाके में कितना AQI

Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 दर्ज किया गया, जिसमें बुधवार शाम 4 बजे के 445 (गंभीर) से पांच प्वाइंट का इजाफा हुआ है। एनसीआर में भी हवा की क्वालिटी अच्छी नहीं है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 19 Dec 2024 11:33 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 दर्ज किया गया, जिसमें बुधवार शाम 4 बजे के 445 (गंभीर) से पांच प्वाइंट का इजाफा हुआ है। वहीं शहर भर में मध्यम कोहरा देखने को मिला। शांत हवाओं और कोहरे की वजह से दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब होती चली गई और सोमवार को एक्यूआई 400 के ऊपर चला गया। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ग्रैप-4 की पाबंदियों को लागू कर दिया गया।

एनसीआर में कहां कितना एक्यूआई

एनसीआर की हवा भी जहरीली बनी हुई है। सुबह 11 बजे नोएडा में 354, गाजियाबाद में 438, ग्रेटर नोएडा में 329, फरीदाबाद में 396 और गुरुग्राम में 407 एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली की बात करें तो चार स्टेशनों को छोड़कर सभी में एक्यूआई 400 के ऊपर है। चांदनी चौक में 387, लोधी रोड में 393, आया नगर में 393 और एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई 399 पर है। वहीं द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआई 466, मुंडका में 472, पूसा में 440, शादीपुर में 447, पंजाबी बाग में 478, आरके पुरम में 456, मंदिर मार्ग में 440, रोहिणी में 479, अशोक विहार में 476, डीटीयू में 464, जहांगीरपुरी में 480 दर्ज किया गया।

पांच डिग्री पर पहुंचा तापमान

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। एक दिन पहले यह 7.6 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में मध्यम कोहरा छाया रहा, सुबह करीब 7:30 बजे सफदरजंग में सबसे कम विजिबिलिटी 250 मीटर दर्ज की गई। पालम में यह 500 मीटर थी। इसकी तुलना में बुधवार को सबसे कम विजिबिलिटी सफदरजंग में 100 मीटर और पालम में 300 मीटर थी। पूर्वानुमानों के अनुसार दिल्ली में हवा की गति तेज होने की संभावना नहीं है, जिसका मतलब है कि फिलहाल प्रदूषण की स्थिति बनी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें