एक और स्कैम का करूंगा खुलासा; अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी के बाद दिल्ली के मंत्री का दावा
- मनजिंदर सिंह सिरसा का ये बयान ऐसे समय में आया है जब कल यानी 18 अप्रैल को ही अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी हुई है।

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने बड़ा हमला बोला है। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बड़े स्कैम का खुलासा करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह सोमवार को अरविंद केजरीवाल के स्कैम का खुलासा करेगे। इसके लिए वह सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। उन्होंने दावा किया है किया है कि ये इतना बड़ा स्कूम के कि आपके पैरों के नीचे से जमीन निकल जाएगी।
मनजिंदर सिंह सिरसा का ये बयान ऐसे समय में आया है जब कल यानी 18 अप्रैल को ही अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी हुई है। हर्षिता ने अपने बैचमेट संभव जैन शादी की है। दोनों आईआईटी दिल्ली के छात्र रह चुके हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों ने बेसिल हेल्थ नाम का नया स्टार्ट अप शुरू किया है। दोनों की शादी और अन्य रस्मों से जुड़ी तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल की बेटी की सगाई पर भी सिरसा की प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने कह था, अरविंद केजरीवाल की बेटी की सगाई एक निजी मामला है। मैं उनके परिवार का सम्मान करता हूं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि उनकी बेटी खुश रहेगी और जिस परिवार में वह शामिल हो रही है, उसके सम्मान और गरिमा में इज़ाफा होगा। बता दें, अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी दिल्ली के शांगरी-ला होटल में हुई थी।