Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam national capital sees year cleanest aqi know imd weather forecast

दिल्ली में साल का सबसे कम AQI, पड़ती रहेंगी फुहारें या मौसम होगा साफ, 20 सितंबर तक का हाल

Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार को साल की सबसे साफ हवा रिकॉर्ड की गई। अगले सात दिन तक मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक का अपडेट दिया है। पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 02:06 PM
share Share

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर के महीने में झमाझम बारिश देखी गई है। दिल्ली में शुक्रवार को साल की सबसे साफ हवा रिकॉर्ड की गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक,  दिल्ली में शुक्रवार को AQI 52 दर्ज किया गया जो अच्छा और संतोषजनक के दायरे बीच आता है। फरीदाबाद में बीते 24 घंटे का औसत AQI 24, गाजियाबाद और नोएडा ने 34 और 46 दर्ज किया गया जो 'अच्छा' (Good Category) माना जाता है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

गुरुग्राम में एक्यूआई 69 रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक' माना जाता है। 101 से 200 के बीच के एक्यूआई को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है। लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली की हवा साफ बनी हुई है। दिल्ली में शुक्रवार को 52 एक्यूआई के साथ हवा साल में सबसे साफ दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 15 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हल्के बादलों की मौजूदगी के साथ छिटपुट हल्की बारिश या फुहारें पड़ने की संभावना जताई है। 16 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि बादलों की मौजूदगी नजर आ सकती है।

17 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 18 और 19 सितंबर को भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं। हल्की बारिश या फुहारें पड़ने का भी अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो 20 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश नहीं होगी। हालांकि आसमान में छिटपुट बादल नजर आ सकते हैं।

delhi rain alert

दिल्ली एनसीआर के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से हवा साफ और मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसूनी ट्रफ और कम दबाव के मिलने से झमाझम बारिश कराने वाला सिस्टम बना हुआ है। इससे पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है। यही नहीं तेज हवाएं भी चल रही हैं। इससे प्रदूषकों को दिल्ली एनसीआर से दूर हटाने में मदद मिली है। दिल्ली ने सितंबर के शुरुआत में ही अपने वार्षिक और सीजनल औसत बारिश के आंकड़े को पार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें