Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam more rain in store likely this week western disturbance imd fog orange alert weather report

आज भी कोहरा करेगा परेशान, IMD ने बताया कब होगी बारिश; मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है। मंगलवार से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों पर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ इस हफ्ते राजधानी में और अधिक बारिश होने की संभावना है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 14 Jan 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है। मंगलवार से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों पर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ इस हफ्ते राजधानी में और अधिक बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा।

कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'सुबह 4.30 बजे से सुबह 8 बजे तक पालम में सबसे कम विजिबिलिटी 50 मीटर थी। सफदरजंग में सुबह 5.30 से 6.30 बजे के बीच यह 150 मीटर थी।' उन्होंने अगले 48 घंटों में इसी तरह के कोहरे का अनुमान जताया है। आईएमडी ने मंगलवार को क्षेत्र में घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार के लिए आईएमडी ने बहुत हल्की बारिश की संभावना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी 50 से 200 मीटर के बीच विजिबिलिटी को 'घना' कोहरा और 50 से नीचे को 'बहुत घना' कोहरा मानता है। अधिकारी ने कहा, 'पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार रात और गुरुवार की सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।'

खराब श्रेणी में हवा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में पिछले 24 घंटों में सुधार आया है। इसके बावजूद सोमवार को हवा 'खराब' श्रेणी में रही। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 248 (खराब) थी, जबकि रविवार को इसी समय यह 278 (खराब) श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज 3 प्रतिबंधों को हटा दिया था। एनसीआर शहरों की बात करें तो सोमवार को गुरुग्राम में एक्यूआई 156 'मध्यम' नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में क्रमशः 168, 174 और 160 की 'मध्यम' रहा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में कोहरे का कोहराम, 3 दिनों का IMD अलर्ट; वीकेंड पर बारिश के आसार
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में कोहरे ने थामी रफ्तार, कई जगहें जीरो विजिबिलिटी; आज बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

इसके अलावा, गुरुग्राम में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गौतमबुद्ध नगर, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं, में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा। स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, 'हमें मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन हम तापमान में तेज गिरावट नहीं देख रहे हैं क्योंकि लगातार पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए जा रहे हैं। इससे हवा की दिशा बदल जाती है, जिससे ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं नहीं चल पाती हैं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें