Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi high court get two new judges today know who are ajay digpaul and harish vaidyanathan

दिल्ली हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, जानें कौन हैं अजय दिगपॉल और हरीश वैद्यनाथन शंकर

दिल्ली हाईकोर्ट के बुधवार को दो नए जज मिले हैं। वकील अजय दिगपॉल और हरीश वैद्यनाथन शंकर ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली, जिसके बाद अदालत में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 के मुकाबले 39 हो गई।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 8 Jan 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली हाईकोर्ट के बुधवार को दो नए जज मिले हैं। वकील अजय दिगपॉल और हरीश वैद्यनाथन शंकर ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली, जिसके बाद अदालत में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 के मुकाबले 39 हो गई। एक्टिंग चीफ जस्टिस विभु बाखरू ने दोनों वकीलों को शपथ दिलाई। दोनों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने सोमवार को अधिसूचित किया, जो कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उनकी सिफारिश किए जाने के लगभग चार महीने बाद की गई।

अगस्त 2024 में, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वकील अजय दिगपॉल और हरीश वैद्यनाथन शंकर को दिल्ली हाईकोर्ट के जज के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश की थी, जिसमें उनकी पेशेवर क्षमता, ईमानदारी और विशेष विशेषज्ञता को अंडरस्कोर किया गया था। अजय दिगपॉल की सिफारिश करते समय, तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने सिविल, आपराधिक, संवैधानिक, श्रम, कंपनी, सेवा और वाणिज्यिक कानून सहित कानून के विभिन्न क्षेत्रों में उनके 31 साल के अनुभव और 42 रिपोर्ट किए गए निर्णयों में उनकी उपस्थिति को ध्यान में रखा था।

इसी तरह कॉलेजियम ने वैद्यनाथन के व्यापक प्रैक्टिस को ध्यान में रखते हुए उनके नाम की सिफारिश हाईकोर्ट जज के रूप में की, जो 180 रिपोर्ट किए गए निर्णयों से दिखता है। पिछले पांच सालों में उनकी औसत वार्षिक पेशेवर आय 162.16 लाख रही, जो कानूनी कम्युनिटी में उनकी स्थिति को और भी रेखांकित करती है। एक वकील के तौर पर दिगपॉल ने दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए स्थायी वकील के रूप में काम किया है। शंकर को मार्च 2019 में केंद्र के स्थायी वकील के रूप में भी नियुक्त किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें