दिल्ली NCR में सुधरा हवा का स्तर, हटाई गईं ग्रैप 3 की पाबंदियां
- दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार आया है जिसके बाद ग्रैप तीन की पाबंदिया हटा दी गई हैं।
दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों प्रदूषण बढ़ने के बाद ग्रैप तीन की पाबंदियां लागू कर दी गई थीं। आज इन पाबंदियों को हटा दिया गया है। प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप तीन की पाबंदियों को हटाने का आदेश दिया। हालांकि ग्रैप एक और दो के तहत पाबंदियां लागू रहेंगी।
ग्रैप तीन की पाबंदियां हटने के बाद जरूरी निर्माण कार्यों से रोक भी हट गई है। इसके अलावा कक्षा पांचवी तक के लिए भी हाइब्रिड की जगह फिजिकल क्लास शुरू हो सकेंगी। वहीं बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल कारों का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।
बता दें, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया।
भाषा से इनपुट