सत्ता में आए तो पहली कैबिनेट बैठक में झुग्गीवालों को देंगे मकान, BJP का वादा; केजरीवाल पर क्या-क्या आरोप
Delhi Election: अरविंद केजरीवाल पर झुग्गीवासियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने सोमवार को घोषणा की कि अगर दिल्ली में भाजपा सरकार बनती है तो वह शहर के झुग्गीवासियों को मकान देंगे।
Delhi Election: दिल्ली का सियासी दंगल रोमांचक हो गया है। आप और भाजपा एक-दूसरे पर जनता के काम नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच अरविंद केजरीवाल पर झुग्गीवासियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए पूर्व भाजपा सांसद और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने सोमवार को घोषणा की कि अगर दिल्ली में भाजपा सरकार बनती है तो वह शहर के झुग्गीवासियों को मकान आवंटित करने के लिए अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित करेगी।
वर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और आप सरकार ने झुग्गीवासियों को परेशान किया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने मकान नहीं दिए। इसके बाद झुग्गियों को तोड़कर 70,000 से 1 लाख रुपए तक आवेदन राशि वसूल ली। उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार झुग्गीवासियों को 8,000 फ्लैटों की चाबियां देगी, जो आवंटन का इंतजार कर रहे हैं।' भारती नगर कैंप के झुग्गीवासियों को दिखाते हुए वर्मा ने कहा कि आप सरकार ने लाभार्थियों को डिलीवरी के लिए तैयार पक्के मकान भी नहीं दिए हैं।
टीओआई के अनुसार, वर्मा ने आरोप लगाया, 'केजरीवाल सावदा घेवरा और बापरोला जैसे इलाकों में तैयार करीब 8,000 फ्लैटों की चाबियां देने में विफल रहे।' भाजपा नेता ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल ने गरीबों को पक्के मकान देने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पांच बंगले तोड़कर अपने लिए 'शीश महल' बनवा लिया। पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दो सालों में झुग्गियां तोड़ने का सारा काम आप के निर्देश पर किया गया।
वर्मा ने कहा कि केजरीवाल को अब आगामी चुनाव नहीं लड़ने का अपना वादा निभाना चाहिए क्योंकि वह झुग्गियां गिराए जाने के बारे में 'सरासर झूठ' बोल रहे हैं। वे 'झूठ फैला रहे हैं' कि भाजपा झुग्गियों को गिरा देगी। इसी बीच भारती नगर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली एक महिला ने कहा कि वह पक्के मकान के आवंटन के लिए 10 साल से इंतजार कर रही हैं।