Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi election 2025 anil vij sanjay singh om modi sheeshmahal controversy row

'शीशमहल' की लड़ाई अब 'कब्रगाह और श्मशान' पर आई, दिल्ली में तीखी हुई जंग

  • दिल्ली विधानसभा चुनावों की आहट के बाद से ही भाजपा और आप के नेताओं के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है। अब भाजपा नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल और 'आप' पर निशाना साधा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनावों के ऐलान होते ही तीखी बयानबाजी तेज हो गई है। दिल्ली चुनावों की लड़ाई अब 'शीशमहल', कब्रगाह और श्मशान पर आ गई है। दिल्ली के सीएम आवास के रेनोवेशन को लेकर चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में अब हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज की भी एंट्री हो गई है। अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में बना 'शीशमहल' आम आदमी पार्टी की कब्रगाह बनेगा। इस मामले पर संजय सिंह का जवाब भी सामने आया है। संजय सिंह ने पीएम आवास को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

AAP की कब्रगाह बनेगा 'शीशमहल': अनिल विज

दिल्ली चुनावों के ऐलान से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने 'शीशमहल' को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया था। अब इस मामले में हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज की भी एंट्री हो गई है। अनिल विज ने 'शीशमहल' के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। अनिल विज ने कहा कि 'गरीब आम आदमी पार्टी' ने जो अपने रहन-सहन का तरीका लोगों को बताया है, वो 'शीशमहल' ही आम आदमी पार्टी की कब्रगाह बनेगा। अनिल विज के इस वार पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है।

संजय सिंह का पलटवार

अनिल विज के आम आदमी पार्टी के निशाना साधने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है। संजय सिंह ने कहा कि यदि दिल्ली सीएम आवास कब्रगाह है तो दिल्ली का पीएम आवास श्मशान बना दो। इस दौरान संजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम तो कहते हैं कि जहां कब्रिस्तान हो, वहां श्मशान भी होना चाहिए। ऐसे में अगर दिल्ली का सीएम आवास कब्रगाह है तो उन्हें 'राजमहल' यानी पीएम आवास को श्मशान बना देना चाहिए, जिससे हममें से किसी के घर में मृत्यु हो तो हम वहां जाकर अंतिम संस्कार कर सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें