Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime police arrested two sharpshooters in firing outside sweet shop in nangloi

दिल्ली पुलिस ने मिठाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले 2 बदमाश दबोचे, एलजी से मिलेंगे आप नेता

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक मिठाई की दुकान के बाहर गोलीबारी करने वाले गोगी गिरोह के दो कथित शार्पशूटरों को जबरन वसूली के प्रयास से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 29 Sep 2024 11:01 PM
share Share

स्पेशल सेल ने रणहौला स्थित मिठाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने जेल में बंद गोगी गिरोह के बदमाशों के निर्देश पर फायरिंग की थी। इनके कब्जे से दो पिस्टल, नौ कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने हुए आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पर्ची पर गोगी गिरोह का नाम

स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि शनिवार सुबह रणहौला स्थित मिठाई की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग की थी। बदमाशों ने भागते समय एक पर्ची फेंकी थी, जिस पर गोगी गिरोह से जुड़े तीन बदमाशों के नाम लिखे थे। इसके अलावा गोगी और कुलदीप फज्जा की फोटो बनी थी। इस बाबत स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मंदीप एवं जयबीर की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।

जेल में बंद बदमाशों ने दिए निर्देश

पुलिस ने रविवार को रोहिणी इलाके से हरिओम और जतिन लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि जेल में बंद दीपक बॉक्सर एवं अंकेश लाकड़ा ने पूरी योजना तैयार की थी। मुंडका निवासी अंकेश ने अपने गांव के ही जतिन को फायरिंग करने के लिए कहा था। इसके तहत सोनीपत से जतिन ने हथियार लिए और हरिओम को फायरिंग करने के लिए तैयार किया था। इन दोनों की भूमिका सिर्फ फायरिंग कर धमकी देने की थी। इसके बाद रंगदारी की रकम मांगने के लिए फोन करना बाकी था।

एलजी से मिलेंगे AAP नेता

वहीं पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए AAP सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि गोलीबारी की ताजा घटनाओं के कारण आम लोगों और कारोबारियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने यह भी बताया कि वह और विधायक दुर्गेश पाठक समेत कई आप नेता सोमवार को उपराज्यपाल से मिलकर शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल ऐक्शन की मांग करेंगे। वहीं अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।  

(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें