Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime news two man stabbed to death near azadpur sabji mandi

मामूली बात पर तीखी बहस, 2 लोगों की चाकू घोंपकर हत्या; दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामूली बात को लेकर हुई तीखी बहस के दौरान दो लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हमले में एक आदमी घायल भी हुआ है। पुलिस ने 65 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
मामूली बात पर तीखी बहस, 2 लोगों की चाकू घोंपकर हत्या; दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामूली बात को लेकर हुई तीखी बहस के दौरान दो लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हमले में एक आदमी घायल भी हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान दो लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कमाल और अमजद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात को हुई जब आबिद, कमाल और अमजद आजादपुर सब्जी मंडी में लाल बत्ती के पास खड़े थे। इसी दौरान दो लोगों के साथ मामूली बात पर उनकी तीखी बहस हो गई।

आबिद ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक करीब 60 साल के आदमी ने चाकू निकाला और तीनों पर वार कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कमाल और अमजद की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल आबिद के दाहिने हाथ पर चाकू लगा है। उसका इलाज कराया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नंद किशोर उर्फ ​​थुइया (65) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका जेबकतरी और हत्या के प्रयास का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। अपराध के बाद वह राजस्थान में अपने पैतृक स्थान भाग गया था। पुलिस टीमों ने उसकी तलाश की और उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें