Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi crime Labourer killed with glass shards by co worker over salt in food

नमक बन गया जान का दुश्मन, खाना बनाने के दौरान झगड़ा; कांच के टुकड़ों से कर दी हत्या

दिल्ली में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खाना बनाने के दौरान नमक को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान एक आदमी ने दूसरे पर कांच के टुकड़ों से वार कर उसकी जान ले ली। झगड़े में दूसरा आदमी भी घायल हुआ है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
नमक बन गया जान का दुश्मन, खाना बनाने के दौरान झगड़ा; कांच के टुकड़ों से कर दी हत्या

दिल्ली में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खाना बनाने के दौरान नमक को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान एक आदमी ने दूसरे पर कांच के टुकड़ों से वार कर उसकी जान ले ली।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में खाने में नमक को लेकर हुआ झगड़ा जानलेवा हो गया। एक मजदूर की उसके सहकर्मी ने कांच के टुकड़ों से हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 9 बजे अमर कॉलोनी में हुई। उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश और लालजी एक निर्माण स्थल पर खाना बना रहे थे। यहां वे काम करते थे।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 9:35 बजे झगड़े की सूचना देने वाली एक पीसीआर कॉल आई थी। अमर कॉलोनी थाने के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने राकेश को मृत पाया और लालजी गंभीर रूप से घायल थे।

पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले तेजिलाल और एक अन्य मजदूर रामजीवन सहित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब राकेश और लालजी साथ में खाना बना रहे थे। खाने में नमक को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हिंसक हो गया। लालजी ने कथित तौर पर गुस्से में कांच के टूटे हुए टुकड़े उठाए और राकेश पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एम्स में लालजी (आरोपी) के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की और फोरेंसिक सबूत एकत्र किए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें