Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime firing at hotel and sweet shop after attack at car showroom in national capital

दिल्ली में कार शोरूम पर गोलीबारी के बाद होटल और मिठाई की दुकान पर तड़तड़ाई गोलियां, रंगदारी का शक

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों की ओर से लगातार तीन इलाकों में दुकानों और शोरूम गोलीबारी की घटनाएं सामने आई है। बदमाशों ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक होटल और बाद में नांगलोई के सुल्तानपुर मोड़ पर एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 05:16 PM
share Share

राष्ट्रीय राजधानी कई इलाकों में बदमाशों की ओर से लगातार गोलीबारी की घटनाओं के बाद हड़कंप मच गया है। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में पुरानी लग्जरी कार के शोरूम पर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद गोलीबारी की दो और घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि तड़के कुछ अज्ञात हमलावरों ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक होटल को निशाना बनाया, जबकि बाद में कुछ अन्य हमलावरों ने नांगलोई के सुल्तानपुर मोड़ पर एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की तीनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ है। बताया जाता है कि शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जिनका चेहरा ढका हुआ था। उन्होंने 'रोशन हलवाई' की दुकान पर तीन-चार गोलियां चलाईं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दुकान में कांच टूट गए। संदेह है कि गोलीबारी का संबंध कुछ गैंगस्टरों के रंगदारी मांगने से हो सकता है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मिठाई की दुकान पर गोलीबारी के बाद एक पर्चा मिला है। इस पर गैंगस्टर- दीपक बॉक्सर भाई, अंकेश लकड़ा भाई और विशाल भाई के नाम लिखे हैं। पुलिस ने CCTV फुटेज जुटाई है। इससे पहले, शुक्रवार को देर रात करीब 2:30 बजे दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और दक्षिणी दिल्ली में स्थित 'इम्प्रेस होटल' के मुख्य प्रवेश द्वार पर पांच से छह राउंड फायर किया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कुछ शीशे टूट गए।

बताया जाता है कि 'इम्प्रेस होटल' पर गोलीबारी के वक्त होटल में कर्मचारी और कुछ मेहमान मौजूद थे। इससे पहले शुक्रवार रात पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में पुरानी लग्जरी कार के शोरूम पर तीन लोगों ने गोलीबारी की। गोलीबारी की इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो यह घटना हिमांशु भाऊ गिरोह की ओर से जबरन वसूली की कोशिश का हिस्सा हो सकती है। गैंगस्टर ने कार शोरूम के मालिक से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें