Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi court send notices to atishi marlena AAP MP Sanjay Singh on congress leader Sandeep Dikshit defamation complaint

दिल्ली की CM आतिशी और AAP सांसद संजय सिंह कोर्ट का नोटिस, संदीप दीक्षित से जुड़ा है मामला

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर मुख्यमंंत्री आतिशी मार्लेना और ‘आप’ के सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी करेगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईThu, 16 Jan 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर मुख्यमंंत्री आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी करेगा। संदीप दीक्षित नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

संदीप दीक्षित ने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि आरोपियों आतिशी और संजय सिंह ने 26 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें शिकायतकर्ता और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाए गए थे। उनका आरोप है कि आतिशी और संजय सिंह ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता ने न केवल भाजपा और कांग्रेस से करोड़ों रुपये लिए हैं बल्कि उन्होंने 'आप' को हराने के उद्देश्य से भाजपा के साथ मिलीभगत भी की है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में पाक के हिंदू शरणार्थी भी डालेंगे वोट, पहली बार मतदान का अधिकार

भाषा के अनुसार, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने 31 जनवरी को कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने उन पर भाजपा से पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए हैं, इसलिए वह इन दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस मुकदमे में 10 करोड़ रुपये की मांग करेंगे तथा यह राशि मिलने पर 5 करोड़ रुपये यमुना नदी की सफाई और 5 करोड़ रुपये प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दान करेंगे।

पूर्व सांसद दीक्षित ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल ‘पैथोलॉजिकल लायर’ (आदतन झूठे) हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 13 वर्षों में जितने आरोप लगाए तथा दावे किए, उन्हें साबित नहीं कर पाए। संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने उनकी दिवंगत मां और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम किया था, लेकिन आज तक कोई सबूत नहीं दे सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें