कब पेश होगा दिल्ली का बजट? स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बता दी तारीख
- दिल्ली का इस साल का बजट कब आएगा, इसपर डेट फाइनल हो गई है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने खुद दिल्ली का बजट कब पेश होगा, इसके बारे में बता दिया है। इसके अलावा इस बजट सत्र में बची हुई कैग रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।

दिल्ली का इस साल का बजट कब आएगा, इसपर डेट फाइनल हो गई है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने खुद दिल्ली का बजट कब पेश होगा, इसके बारे में बता दिया है। इसके अलावा इस बजट सत्र में बची हुई कैग रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। इससे पहले स्वास्थ्य और शराब घोटाला से जुड़ी कैग रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में रखा गया था।
दिल्ली बजट 2025 को कब पेश किया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली विधनसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कल यानी 24 मार्च को बजट सत्र का पहला दिन है। इसके अगले दिन यानी 25 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र के दौरान सीएजी रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि इस बार का बजट दिल्ली के हर वर्ग से पूछकर, उनके सुझावों को लेकर बनाया गया है।
सीएम रेखा गुप्ता ने एक दिन पहले दिल्ली बजट पर कहा कि 27 साल बाद दिल्ली में बनी भाजपा सरकार का पहला बजट प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में रहेगा। यह बजट दिल्ली के विकास और खीर की मिठास जैसा होगा। हम इसे खास 'खीर सेरेमनी' के साथ शुरू करेंगे। सोमवार 24 मार्च को खीर सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जितने भी वर्ग इस बजट से जुड़ने वाले हैं,हम उनका मुंह मीठा कराएंगे। इसके बाद बजट सेशन की शुरुआत करेंगे।
बजट सत्र विधायी कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण अवधि है,जिसके दौरान प्रमुख वित्तीय और नीतिगत मामलों पर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा। यह सत्र अस्थायी रूप से 24 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक चलने वाला है,यदि आवश्यक हो तो इसे बढ़ाने का प्रावधान है। दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि विशेष रूप से बजट सत्र में,डीटीसी के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। यह तीसरी सीएजी रिपोर्ट होगी जो सोमवार को सदन में पेश की जाएगी।
सत्र के मुख्य आकर्षणों में 25 मार्च को वार्षिक बजट की प्रस्तुति शामिल होगी,जिसमें वर्ष के लिए सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और विकास एजेंडे की रूपरेखा दी जाएगी। इसमें बजट पर एक सामान्य चर्चा होगी,जिसमें विधायक 26 मार्च (बुधवार) को वित्तीय आवंटन और नीतिगत पहलों का विश्लेषण करने के लिए बजट पर विस्तृत चर्चा में भाग लेंगे।
इसमें बजट पर विचार और पारित होना भी शामिल होगा, जहां विधानसभा 27 मार्च (गुरुवार) को प्रस्तावित बजट पर विचार-विमर्श और मतदान करेगी। इसके अतिरिक्त, 28 मार्च (शुक्रवार) को निजी सदस्यों के व्यवसाय के लिए नामित किया गया है, जिससे विधायकों को प्रस्ताव और विधेयक पेश करने और बहस करने की अनुमति मिलेगी।
विधानसभा की बैठकें प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे शुरू होंगी, जिसमें दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक भोजन अवकाश होगा। प्रश्नकाल,विधायी जांच और जवाबदेही के लिए एक आवश्यक मंच, 24, 26, 27 और 28 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाएगा। मंत्री आवंटित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देंगे।