Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi barish waterlogging traffic jam at several places imd weekend weather prediction

Delhi Rain: दिल्ली में झमाझम बारिश, जलभराव के बाद ट्रैफिक जाम से लोग परेशान; कैसा रहेगा वीकेंड?

Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह बारिश हुई है। जिसके बाद जगह जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है। जो लोग घर से ऑफिस के लिए निकले हैं उन्हें जाम से दो-चार होना पड़ सकता है। विभाग ने आज दिन में और बारिश होने की संभावना जताई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 03:48 AM
share Share

Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को झमाझम बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है। तेज बरसात की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है जो ट्रैफिक जाम का कारण बन रहा है। दिल्ली की कई सड़कों पर वाहनों को रेंगते हुए देखा जा सकता है। जो लोग घर से ऑफिस के लिए निकले हैं उन्हें जाम से दो-चार होना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। यानी दिन में और बारिश हो सकती है। ऐसे में अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें ताकि आपको जाम परेशान न करे। गुरुवार को भी बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया था।

क्यों हो रही है बारिश

आईएमडी अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के पास मॉनसून की ट्रफ लाइन होने से बारिश हो रही है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर दो साइक्लोनिकल सर्कुलेशन बने हुए हैं। आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित कर रहा है। स्काईमेट मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन शुक्रवार से इसकी स्पीड में कमी आ सकती है।

कल कहां-कितनी बारिश

दिल्ली के मौसम केंद्रों पर गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच आयानगर में 53 मिमी, नरेला में 40 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 20 मिमी, पालम में 7.4 मिमी, लोधी रोड में 7.6 मिमी और रिज में 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के लिए सामान्य था।

अगस्त में 20 दिन साफ रही हवा

दिल्ली सरकार की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी के लोगों ने 2024 के पहले छह महीनों में 128 दिन साफ हवा में सांस ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की रिपोर्ट में इस साल जनवरी से जुलाई तक के प्रदूषण पर नजर रखी गई और राजधानी में वायु प्रदूषण के मुख्य कारणों की भी पहचान की गई। डीपीसीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि के दौरान 'अच्छे दिन' (अच्छे/संतोषजनक/मध्यम दिन एक साथ) 128 रहे। इसमें कहा गया है कि एक अगस्त से 20 अगस्त तक 'अच्छे दिनों' की संख्या 20 रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें