Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi barish light rainfall today imd predict thunderstorm possibility drizzle to continue aqi improve

दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश, दिनभर बौछारों के लिए रहें तैयार; आंधी-तूफान के भी आसार

Delhi Rain: दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिन भर रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। बुधवार, 5 फरवरी को भी बूंदाबांदी हो सकती है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 4 Feb 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश, दिनभर बौछारों के लिए रहें तैयार; आंधी-तूफान के भी आसार

Delhi Rain: दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिन भर रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। बुधवार, 5 फरवरी को भी बूंदाबांदी हो सकती है। विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का स्तर बढ़ने की उम्मीद है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा अभी भी दिखाई दे रहा है। आईएमडी ने मंगलवार को आंधी-तूफान की भी संभावना जताई है।

धीरे-धीरे कम होगा तापमान

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है, जिसे आईएमडी ने फरवरी के लिए सामान्य से ऊपर बताया है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है। शहर में 96 प्रतिशत आर्द्रता भी दर्ज की गई है। पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान दो दिनों तक बढ़ेगा और फिर अगले तीन दिनों में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री कम हो जाएगा। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के मिजाज में फिर से उतार-चढ़ाव आने की संभावना है, जो 8 फरवरी से उत्तर भारत को प्रभावित करेगा।

एक्यूआई में आया सुधार

आईएमडी ने 5 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। बारिश के बाद शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार होने की उम्मीद थी और इसमें मामूली सुधार हुआ है। हालांकि यह अब भी खराब श्रेणी में बना हुआ है। मंगलवार सुबह 7 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार चांदनी चौक में एक्यूआई 265, आईटीओ पर 232, लोधी रोड पर 132 और श्री अरबिंदो मार्ग पर 228 रहा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में बढ़ने वाली है ठंड, आज और कल बारिश का अलर्ट; 9 फरवरी तक का हाल
ये भी पढ़ें:दिल्ली में 2 दिन में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश से मौसम बदलने के आसार

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने पिछले हफ्ते एक्यूआई के 350 को पार कर जाने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण के उपाय लागू किए थे। इन उपायों में गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध, पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, खनन कार्यों का निलंबन, पत्थर तोड़ने वाली मशीनों को बंद करना आदि शामिल हैं। हवा में सुधार के बाद सोमवार को इन्हें वापस ले लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें