Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly mla oath in english sanskrit maithili language

संस्कृत से उर्दू तक, दिल्ली विधानसभा में विधायकों ने 6 भाषाओं में ली शपथ

दिल्ली में 8वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो गया है। सोमवार को पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधायक पद की शपथ ली तो उनके बाद प्रवेश साहिब सिंह और अन्य मंत्रियों ने शपथ ली।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
संस्कृत से उर्दू तक, दिल्ली विधानसभा में विधायकों ने 6 भाषाओं में ली शपथ

दिल्ली में 8वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो गया है। सोमवार को पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधायक पद की शपथ ली तो उनके बाद प्रवेश साहिब सिंह और अन्य मंत्रियों ने शपथ ली। भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हिंदी, इंग्लिश से लेकर उर्दू-मैथिली तक 6 भाषाओं में शपथ ली।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने शपथ ग्रहण किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हिंदी में शपथ ली तो कपिल मिश्रा ने संस्कृत और मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी में शपथ ली। कपिल मिश्रा के अलावा शकूरबस्ती से जीते करनैल सिंह, महरौली से भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव और घोंडा से विधायक अजय महावर ने भी संस्कृत में शपथ ली।

अंबेडकर नगर से जीते आम आदमी पार्टी के अजय दत्त ने इंग्लिश में शपथ ली तो चांदनी चौक के पुरणदीप साहनी ने भी इंग्लिश में शपथ ली। मटियामहल। मटियामहल से विधायक आले इकबाल ने उर्दू में शपथ ली। बल्लीमारान से जीते इमरान हुसैन और ओखला के विधायक अमानतुल्लाह कान ने भी उर्दू में शपथ ली।

बुराड़ी से जीते 'आप' के संजीव झा, किराड़ी से जीते अनिल झा और संगम विहार से जीतकर विधानसभा पहुंचे चंदन चौधरी ने मैथिली में शपथ ली। बिहार के मिथिला से आने वाले तीनों विधायक सिर पर पाग पहने भी नजर आए।

ये भी पढ़ें:धोती-कुर्ता और पाग पहन AAP विधायक अनिल झा ने मैथिली में ली शपथ
अगला लेखऐप पर पढ़ें