प्रदूषण ने घोंटा दिल्लीवालों का दम, 10 से ज्यादा इलाकों में AQI 450 पार; कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Delhi Air Pollution: दिल्ली के वायु मंडल पर छाई प्रदूषण भरी धुंध से हवा और जहरीली हो गई है। बुधवार को भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा। वहीं, ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा।
दिल्ली के वायु मंडल पर छाई प्रदूषण भरी धुंध से हवा और जहरीली हो गई है। बुधवार को भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा। वहीं, ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए कोहरे का ओरेंज एवं शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को राजधानी का एक्यूआई 445 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी मंगलवार को यह 433 अंक पर रहा था। चौबीस घंटे के अंदर इसमें सुधार होने की बजाय 10 अंकों की बढ़ोतरी ही हुई है। एक्यूआई के 450 अंक से ऊपर होने पर उसे सीवीयर प्लस या अति गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, 10 से ज्यादा इलाकों में सूचकांक 450 से ऊपर रहा। चिंता की बात यह है कि इसमें आईटीओ, आनंद विहार, मथुरा रोड जैसे सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ और यातायात वाले इलाके शामिल हैं।
दिल्ली का पूसा क्षेत्र सबसे ज्यादा ठंडा रहा
राजधानी में वाहन चालकों को अगले दो दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बेहद घना कोहरा छाया रह सकता है। सफदरजंग मौसम केन्द्र में सुबह 6 बजे दृश्यता का स्तर गिरकर 50 मीटर तक रह गया था। दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा की चादर थोड़ी कमजोर हुई और दृश्यता के स्तर में इजाफा हुआ। इसके बावजूद दिन में भी हल्की धुंध वायु मंडल में बनी रही। मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 100 से 49 फीसदी तक रहा। दिल्ली का पूसा क्षेत्र सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।
घना कोहरा छाएगा
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच कोहरे की चादर और भी ज्यादा घनी होगी। बता दें कि दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी कम रह जाने पर उसे बेहद घने कोहरे की स्थिति माना जाता है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी। हवा की इस धीमी गति के चलते भी कोहरा ज्यादा देर तक बना रहेगा।
कोहरे के चलते 30 ट्रेन देरी से चली
घने कोहरे का कहर उत्तर भारत में चलने वाली करीब 30 ट्रेनों पर भी पड़ा है। दृश्यता कम होने के कारण कई रात में ट्रेनें धीमी रफ्तार से चली, जिसके चलते वह अपने तय समय से एक घंटे से भी अधिक देरी से पहुंची। इसमें राजधानी, श्रमजीवी, शिवगंगा, एपी एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल है। यही नहीं इसका असर दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा।
अभी राहत मिलने के आसार नहीं
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच हवा की औसत रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने के आसार हैं। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव भी धीमा रहेगा। सुबह के समय कोहरे और दिन के समय प्रदूषण की धुंध छाई रहने के आसार हैं। इन कारकों की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अभी गंभीर श्रेणी में ही रहने के आसार हैं।