Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi air quality improve again to moderate level 199 aqi forecast predict six days poor air category

बिगड़ने के बाद फिर सुधरी दिल्ली की हवा, 199 AQI; अगले 6 दिनों का जानें हाल

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में एक बार फिर सुधार आया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम 4 बजे डेली बुलेटिन में शेयर किए गए 24 घंटे के औसत आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो दिनों में तेज हवाओं ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार किया है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 12 Dec 2024 06:10 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की हवा में एक बार फिर सुधार आया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम 4 बजे डेली बुलेटिन में शेयर किए गए 24 घंटे के औसत आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो दिनों में तेज हवाओं ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार किया है, जो मंगलवार को 234 के 'खराब' वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) से बुधवार को 199 के 'मध्यम' एक्यूआई तक पहुंच गया। हालांकि, यह खराब श्रेणी से सिर्फ दो ही अंक नीचे है। एक दिन पहले यानी मंगलवार को यह सूचकांक 234 के अंक पर रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर सूचकांक में 35 अंकों का सुधार हुआ है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

पांचवे दिन मध्यम श्रेणी में हवा

बुधवार इस महीने का पांचवा 'मध्यम' वायु श्रेणी वाला दिन रहा, जिससे दिसंबर की शुरुआत अच्छी रही। 2015 में सीपीसीबी द्वारा डेली डाटा प्रकाशित करने के बाद से अब तक, दिसंबर 2022, 2019 और 2015 में तीन-तीन 'मध्यम' श्रेणी वाले दिन दर्ज किए गए। 2015 के बाद से किसी भी दिसंबर के महीने में कभी भी 'अच्छा' या 'संतोषजनक' श्रेणी वाले एयर डे (वायु दिवस) नहीं रहे हैं। दिसंबर में दर्ज किया गया सबसे कम एक्यूआई 140 है, जो 26 दिसंबर को था।

6 दिन खराब रहेगी हवा

मौसम पूर्वानुमान सर्विसेज द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 'शीत लहर' की स्थिति के कारण 8-10 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के बावजूद एक्यूआई में गिरावट आई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से पांच डिग्री कम था। एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (AQEWS) ने कहा कि अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता 'खराब' रहने की उम्मीद है। AQEWS ने बुधवार शाम को अपने बुलेटिन में कहा, 'गुरुवार से शनिवार तक वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। अगले छह दिनों के लिए वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है।'

हवा की रफ्तार बढ़ी

हवा की रफ्तार तेज होने के चलते दिल्ली को प्रदूषित हवा से खासी राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में रहा। हालांकि, सूचकांक खराब श्रेणी से थोड़ा ही नीचे और इसके जल्द ही फिर खराब श्रेणी में ही चले जाने का अनुमान है। प्रदूषित हवा में सांस ले रही दिल्ली के लोगों को दिसंबर में थोड़ी राहत मिल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें