Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi air most toxic in country aqi reach severe winter season start dense fog temperature dips

दिल्ली की हवा देश में सबसे जहरीली, सीजन में पहली बार गंभीर श्रेणी में AQI; घने कोहरे के साथ ठंड की दस्तक

राजधानी दिल्ली की हवा बुधवार को देश में सबसे खराब रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस मौसम में पहली बार 400 के पार पहुंच गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है। खराब दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले दस विमानों को डायवर्ट करना पड़ा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 05:33 AM
share Share

राजधानी दिल्ली की हवा बुधवार को देश में सबसे खराब रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस मौसम में पहली बार 400 के पार पहुंच गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है। खराब दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले दस विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया। यहां अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर गंभीर या बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार हैं।

दिल्ली में 30 अक्तूबर से ही औसत एक्यूआई 300 के ऊपर बना था। कुछ इलाकों का सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया, लेकिन पूरी दिल्ली का समग्र तौर पर सूचकांक गंभीर श्रेणी में नहीं था। बुधवार को मौसम बदलने के साथ ही प्रदूषण की स्थिति में भी बदलाव आया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों की हवा दमघोंटू है। लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो रही है। इधर, स्विस फर्म आईक्यूएयर का दावा है कि 515 एक्यूआई के साथ दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर रहा।

कोहरे से ढकी दिल्ली, सर्दी शुरू

राजधानी दिल्ली में कोहरे और ठंड के चलते प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है। मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 अंक पर था, जो बुधवार को 418 अंक पर पहुंच गया। यानी चौबीस घंटों के भीतर ही इसमें 84 अंकों की तेज बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में गंभीर श्रेणी की हवा वाला इस सीजन का यह पहला दिन है। इससे पहले हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में तो चल रही थी। लेकिन, सूचकांक 400 के पार नहीं गया था। इस साल जनवरी महीने में 400 के ऊपर सूचकांक वाले तीन दिन रहे थे। इस प्रकार से यह साल का चौथा दिन है जब सूचकांक गंभीर श्रेणी में है। जबकि, इस साल 14 जनवरी को एक्यूआई 447 के अंक पर रहा था। इसके बाद से बुधवार का दिन इस साल का सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का हाल

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर देश के एक बड़े हिस्से में देखने को मिल रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी हुई है। हवा की दिशा भी मुख्यतौर पर पश्चिमी हुई। यह हवा अपने साथ नमी लेकर आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे दिल्ली के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी।

पांच डिग्री घटा राजधानी का पारा

राजधानी के मौसम पर घने कोहरे का बड़ा असर पड़ा है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है। दिल्ली के ज्यादातर इलाके में बुधवार सुबह बेहद घना कोहरा छाया रहा। शाम के बाद भी घना होने लगा। इस दौरान धुंध भी पूरे दिन छाई रही। तेज धूप नहीं निकलने के चलते भी तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें