Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Dating App blackmailing by nude film shoot ghaziabad police arrests 8 gang members

डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर न्यूड…; गाजियाबाद पुलिस ने गैंग के 8 लोग रंगे हाथ दबोचे

गाजियाबाद पुलिस ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अश्लील कृत्य कराने के नाम पर पीड़ितों को फ्लैट पर बुलाकर उन्हें न्यूड कर पीटते थे और मोबाइल में उसका वीडियो बनाते थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद की मधुबन बापूधाम पुलिस ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अश्लील कृत्य कराने के नाम पर पीड़ितों को फ्लैट पर बुलाकर उन्हें न्यूड कर पीटते थे और मोबाइल में उनका वीडियो बनाते थे। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूलते थे। गिरोह ने दो दिन में इंजीनियर और बैंककर्मी से दो लाख रुपये वसूले थे।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि निजी कंपनी के एक इंजीनियर ने सोमवार को मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि एक डेटिंग ऐप पर उसने अपनी आईडी बनाई थी। वहां एक व्यक्ति ने उससे चैटिंग शुरू की। उसने बताया था कि वह फ्लैट पर अश्लील कृत्य कराते हैं, जिनमें लड़की भी शामिल रहती है। इंजीनियर के मुताबिक, आरोपी ने 12 जनवरी की शाम करीब 5 बजे उसे संजयनगर सेक्टर-23 स्थित सूर्या गार्डन एंक्लेव के फ्लैट में बुलाया। वह वहां पहुंचा तो चैटिंग करने वाला युवक उसे लेने आया और फ्लैट में ले गया। आरोप है कि अंदर घुसते ही वहां पहले से मौजूद पांच लोगों ने उसे बंधक बना लिया और न्यूड कर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, नग्न अवस्था में मारपीट का वीडियो भी बनाया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।

ये भी पढ़ें:भतीजी की हत्या में फूफा गिरफ्तार, कई बार बनाए थे संबंध; शादी की बात पर ली जान

पीड़ित इंजीनियर का कहना है कि उसके पास 20-25 हजार रुपये ही थे। आरोपी तब तक पीटते रहे, जब तक बाकी रकम उसने दोस्त से नहीं मंगा ली। एसीपी का कहना है कि शिकायत के बाद फ्लैट पर छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से 70 हजार रुपये और नौ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

आरोपियों में कोई नौकरी कर रहा तो किसी का अपना काम

वसुंधरा सेक्टर तीन निवासी कपिल वर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। एमएम रोड डीएलएफ अंकुर विहार निवासी दीपक वर्मा वसुंधरा की साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाता है। मूलरूप से जिला मोतीहारी बिहार के गांव पसरानपुर निवासी संदीप अर्थला के आईटीआई कॉलेज में पढ़ रहा है। मूलरूप से थाना धामपुर बिजनौर के गांव भिक्का वाला निवासी नितिन चौहान केडब्ल्यू मॉल के शोरूम में काम करता है। मूलरूप से गांव साउखोर खुर्द गोरखपुर निवासी अरुण उर्फ कार्तिक शूटिंग में स्पॉट ब्वॉय का काम करता है। मूलरूप से मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली निवासी अभिषेक बालियान कैब बुकिंग का काम करता है। मूलरूप से शामली के गांव सिक्का सिलावर निवासी अभिषेक चौधरी टेक महिंद्रा कंपनी में कार्यरत है। दिल्ली निवासी अर्जुन शर्मा कोल्ड ड्रिंक और पानी की सप्लाई का काम करता है।

छापेमारी के दौरान पीड़ित को पीटते मिले आरोपी

एसीपी के मुताबिक, इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो सभी आरोपी वहां एक बैंककर्मी को नग्न कर पीट रहे थे और मोबाइल में उसका वीडियो बना रहे थे। बैंककर्मी से आरोपी करीब सवा लाख रुपये वसूल चुके थे। आरोपियों ने बैंककर्मी को इतना पीटा था कि उनकी मांग पूरी करने के लिए उसे अपने ही बैंक से तत्काल लोन लेना पड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को फंसाते थे।

लैब में भेजे जाएंगे मोबाइल

आरोपी पीड़ित से रकम वसूलने के बाद उसके मोबाइल से ऐप अनइंस्टॉल कर देते थे, जिससे चैटिंग और अन्य डेटा भी डिलीट हो जाता था। आरोपी कुछ दिन एक स्थान पर रहने के बाद जगह बदल देते थे। एसीपी का कहना है कि आमतौर पर ब्लैकमेलिंग का शिकार होने वाले लोग पुलिस में शिकायत करने से बचते हैं। ऐसे में आरोपियों के मोबाइलों से डेटा रिकवर कराने के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा, ताकि पता लग सके कि गैंग के लोग अब तक कितने लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें