Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cyber crime terror funding case youth in police custody falls to death from gurugram hotel

टेरर फंडिग केस में MP पुलिस ने जिसे किया गिरफ्तार, उसकी होटल से गिरकर मौत; गुरुग्राम पुलिस ने क्या बताया

मध्य प्रदेश पुलिस ने आतंकी फंडिंग से जुड़े साइबर अपराध मामले में कथित तौर पर जिस युवक को गिरफ्तार किया था, उसकी गुरुग्राम के होटल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई है। आरोपी बिहार का रहने वाला था।

Sneha Baluni गुरुग्राम। पीटीआईThu, 9 Jan 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश पुलिस ने आतंकी फंडिंग से जुड़े साइबर अपराध मामले में कथित तौर पर जिस युवक को गिरफ्तार किया था, उसकी बालकनी से गिरकर मौत हो गई है। हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 23 साल के एक व्यक्ति की गुरुग्राम में होटल के तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले हिमांशु कुमार को मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गुरुग्राम के होटल में रखा गया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाना था, ताकि उसे मध्य प्रदेश ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मिल सके। पुलिस ने बताया कि होटल में स्टे के दौरान कुमार ने मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मियों से शौचालय जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उसने केबल का इस्तेमाल करके बालकनी से भागने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि इस कोशिश में वह तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से नीचे गिर गया। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सोहना के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अभिलक्ष जोशी ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुग्राम में कार्रवाई करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें