Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress files complaint with EC against AAP over defamatory post

राहुल गांधी को भ्रष्ट बताने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से AAP की शिकायत

आम आदमी पार्टी द्वारा अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्टर जारी करने पर कांग्रेस भड़क गई है। पोस्टर में राहुल के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं को भ्रष्ट बताया गया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग में आप के खिलाफ शिकायत की है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी को भ्रष्ट बताने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से AAP की शिकायत

आम आदमी पार्टी द्वारा अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्टर अपलोड करने पर कांग्रेस भड़क गई है। पोस्टर में राहुल के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं को भ्रष्ट बताया गया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में की गई शिकायत में कहा गया है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी ने अपने अधिकृत एक्स हैंडल पर विभिन्न वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, राहुल गांधी, अजय माकन और संदीप दीक्षित के खिलाफ एक अपमानजनक पोस्टर पोस्ट की है। आप ने ‘एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी’ शीर्षक वाला पोस्ट जारी किया है, जिसमें ऊपर की तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर नजर आ रही है, जिसके साथ ‘केजरीवाल की ईमानदारी’ लिखा हुआ है। उसके नीचे कांग्रेस नेताओं की तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसके साथ ‘सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी’ लिखा हुआ है।

कांग्रेस ने कहा कि यह पोस्ट आदर्श चुनाव आचार संहिता के साथ-साथ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का भी उल्लंघन है। केजरीवाल को एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में पेश किया गया है और राहुल गांधी, अजय माकन और संदीप दीक्षित जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को बेईमान बताया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि उक्त पोस्ट आधारहीन और बिना किसी प्रामाणिकता के है। इसके जरिए चुनाव के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह राजनीतिक लाभ के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है।

शिकायत में कहा गया है कि आपसे अनुरोध है कि आम आदमी पार्टी द्वारा इस तरह के अभियान पर लगाम लगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। उनके सोशल मीडिया हैंडल से संबंधित पोस्ट को हटाने के आदेश पारित किए जाएं।

ये भी पढ़ें:AAP ने अब राहुल गांधी को भी बताया भ्रष्ट; कहा- केजरीवाल नहीं बख्शेंगे
ये भी पढ़ें:मजाक क्यों करते हो; संकल्प पत्र पर AAP ने कहा- BJP के पास कोई प्लान नहीं

कांग्रेस ने हाल ही में कई आप नेताओं को जेल में डालने की घटना पर भी प्रकाश डाला और दावा किया कि पार्टी कुछ भी हो, लेकिन ईमानदार नहीं है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें