Hindi Newsएनसीआर न्यूज़CNX Exit poll for Delhi predicted landslide victory for BJP

CNX के EXIT पोल में भी दिल्ली में भाजपा सरकार, जानिए कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया

  • दिल्ली चुनाव के लिए गुरुवार को तीन और एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए। इस दौरान टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल ने दिल्ली में BJP को 51 सीटें, AAP को 19 सीटें और कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान लगाया।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
CNX के EXIT पोल में भी दिल्ली में भाजपा सरकार, जानिए कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब सभी लोगों को 8 फरवरी का इंतजार है, जब मतगणना के साथ चुनाव नतीजे घोषित होंगे। हालांकि मतदान के बाद बुधवार को कई एग्जिट पोल्स भी सामने आए, जिन्होंने दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है।

इसके साथ ही इन एग्जिट पोल्स के आने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। आज सामने आए तीन एग्जिट पोल्स में भी दिल्ली में भाजपा का डंका बजता दिखाई दे रहा है। इस खबर में हम आपको सर्वे एजेंसी CNX की तरफ से किए गए एग्जिट पोल्स के नतीजे बता रहे हैं।

CNX द्वारा किए गए एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में भाजपा को 49-61 सीटें, आम आदमी पार्टी को 10-19 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं।

इस एग्जिट पोल के अनुसार इस चुनाव में विभिन्न दलों को मिलने वाले वोट के प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को 49.05 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 41.52 प्रतिशत, कांग्रेस को 5.37 प्रतिशत और अन्य दलों को 4.6 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

CNX ने मुस्लिम सीटों पर AAP के शानदार प्रदर्शन का अनुमान लगाया है और इस वजह से वह मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर भारी अंतर से जीत सकती है। हालांकि, एजेंसी ने इसी वजह से बाकी सीटों पर उसका वोट शेयर कम होने की आशंका जताई है।

इसके अलावा एजेंसी का कहना है कि वोट प्रतिशत में AAP पर 7.53% की बढ़त के साथ भाजपा अधिकांश सीटों पर विजयी बढ़त लेने की स्थिति में होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें