Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Chhattisgarh Bijapur An IED blast security force vehicle

छत्तीसगढ़ में बौखलाए नक्सलियों का भीषण हमला, धमाके में 9 जवान शहीद; तस्वीरें तक डरा रहीं

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुरMon, 6 Jan 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में बौखलाए नक्सलियों का भीषण हमला, धमाके में 9 जवान शहीद; तस्वीरें तक डरा रहीं

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने IED धमाके से सुरक्षाबलों की गाड़ी को उड़ा दिया। घटना में चालक और 8 डीआरजी जवान शहीद हो गए। बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया गया है। शहीद जवान उस ऑपरेशन को अंजाम देकर लौट रहे थे जिसमें 5 नक्सलियों को ढेर किया गया है।

बस्तर के आईजी ने बताया कि बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के जरिए वाहन उड़ा दिया। इसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे। रास्ते में नक्सलियों ने बहुत बड़ा धमाका कर दिया। बम कितना शक्तिशाली था इसका अंदाजा मौके पर बने गड्ढे से लगाया जा सकता है।

गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो इसमें बैठे जवानों के शरीर कई टुकड़ों में बंट गए। तस्वीरें बेहद डरावनी और विभत्स हैं। जवानों के शव इतने क्षत विक्षत हो गए हैं कि इन्हें दिखाया नहीं जा सकता है। लंबे समय बाद माओवादी छत्तीसगढ़ में इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दे सके हैं। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए सुरक्षाबल ताबड़तोड़ ऑपरेशन कर रहे हैं।

धमाके वाली जगह बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2026 तक बस्तर से नक्सलियों के खात्मे का टारगेट रखा है। उन्होंने पिछले दिनों बीजापुर में ही यह ऐलान किया था।

इनपुट- संदीप दीवान

अगला लेखऐप पर पढ़ें