Hindi Newsएनसीआर न्यूज़CBI files third charge sheet in NEET UG exam paper leak case

नीट-यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दाखिल की तीसरी चार्जशीट, जानिए क्या है इसमें?

  • जांच एजेंसी ने बताया कि जमशेदपुर स्थित एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर कुमार ने ट्रंक खोलने और परीक्षापत्र पाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया।

Sourabh Jain भाषा, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 12:17 AM
share Share

सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजीसी) 2024 का परीक्षा पत्र लीक होने के मामले में तीसरा आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जांच एजेंसी ने पटना स्थित विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल तीसरे आरोपपत्र में 21 व्यक्तियों को आरोपी बनाया है।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि नीट-यूजी 2024 के परीक्षा पत्र से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए और पांच मई की सुबह उन्हें नियंत्रण कक्ष में रख दिया गया। सीबीआई ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रधानाचार्य अहसानुल हक और उप-प्रधानचार्य इम्तियाज आलम ने ट्रंक के पहुंचने के तुरंत बाद ‘मास्टरमाइंड’ पंकज कुमार को नियंत्रण कक्ष में जाने की अनुमति दी।

हक और आलम के खिलाफ इस मामले में पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। जांच एजेंसी ने बताया कि जमशेदपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर कुमार ने ट्रंक खोलने और परीक्षापत्र पाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें