Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cag reports to be tabled today in delhi assembly here is full list arvind kejriwal rekha gupta

शराब से लेकर स्वास्थ्य तक, दिल्ली विधानसभा में आज पेश होंगी 14 कैग रिपोर्ट्स, देखें पूरी लिस्ट

CAG Reports: दिल्ली विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहने वाला है। आज सदन में 14 कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का कहना है कि इन रिपोर्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएनआईTue, 25 Feb 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
शराब से लेकर स्वास्थ्य तक, दिल्ली विधानसभा में आज पेश होंगी 14 कैग रिपोर्ट्स, देखें पूरी लिस्ट

CAG Reports: दिल्ली विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहने वाला है। आज सदन में 14 कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का कहना है कि इन रिपोर्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी। एएनआई को घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया है कि रिपोर्टों में विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों और इनिशिएटिव के अहम ऑडिट और आकलन शामिल हैं। इन रिपोर्टों को पेश करने में 'देरी' ने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर चिंता पैदा की हैं।

सूत्रों के अनुसार यह रिपोर्ट्स होंगी पेश

1. मार्च 2021 को खत्म हुए साल के लिए राज्य वित्त ऑडिट रिपोर्ट

2. 31 मार्च 2020 और 2021 को खत्म हुए साल के लिए राजस्व, आर्थिक, सामाजिक और सामान्य क्षेत्र और सार्वजनिक उपक्रम रिपोर्ट

3. 31 मार्च 2021 को खत्म हुए साल के लिए दिल्ली में वाहन वायु प्रदूषण की रोकथाम और मिटिगेशन परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

4. 31 मार्च 2021 को खत्म हुए साल के लिए देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

5. मार्च 2022 को खत्म हुए साल के लिए राज्य वित्त ऑडिट रिपोर्ट

6. दिल्ली में शराब आपूर्ति पर परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

7. मार्च 2023 को खत्म हुए साल के लिए राज्य वित्त ऑडिट रिपोर्ट

8. सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

9. दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज पर सीएजी की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

10. 31 मार्च 2022 के लिए सीएजी की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट

सूत्रों ने बताया कि कुल 14 रिपोर्टों में से 4 रिपोर्ट फाइनेंस अकाउंट और अप्रोप्रीएशन (स्वायत्तीकरण) अकाउंट हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार के लेखा नियंत्रक ने 2021-22 और 2022-23 के लिए तैयार किया है। इससे पहले, दिसंबर 2024 में, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने विधानसभा के समक्ष सीएजी रिपोर्ट पेश करने में विफल रहने के लिए पूर्व सीएम आतिशी की निंदा की थी, जिसके कारण उन्होंने 19-20 दिसंबर को एक विशेष सत्र भी बुलाया था।

ये भी पढ़ें:आम आदमी से तीन गुना ज्यादा खपत, दो साल में 'शीशमहल' का आया 41.5 लाख बिजली बिल
ये भी पढ़ें:'DTC को 6 साल में 35,000 करोड़ का घाटा, महिलाओं को मुफ्त यात्रा से और बढ़ा बोझ'

पूर्व सीएम आतिशी को लिखे पत्र में, सक्सेना ने विधायिका के सामने वैधानिक ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के सरकार के संवैधानिक कर्तव्य पर जोर दिया था। उन्होंने पूर्व सीएम को याद दिलाया कि ये रिपोर्ट सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। सक्सेना ने बताया था कि लगातार याद दिलाने के बावजूद, सीएजी रिपोर्ट को दो साल तक रोककर रखा गया। उन्होंने इन रिपोर्टों को पेश करने में सरकार की विफलता को 'जानबूझकर की गई चूक' बताया और पारदर्शिता की कमी के लिए प्रशासन की आलोचना की।

सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर लोगों की मेहनत की कमाई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें एक-एक पाई का हिसाब देना होगा। गुप्ता ने कहा, 'हम दिल्ली से किए अपने वादों पर खरे उतरेंगे और उन्हें पूरा किया जाएगा।' सीएम गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सबसे अहम बात आने वाली है। हमने कहा था कि हमें पहले सत्र में सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखनी चाहिए। यह लोगों की मेहनत की कमाई है जिसका पिछली सरकार ने दुरुपयोग किया। उन्हें लोगों के सामने एक-एक पाई का हिसाब देना होगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें