दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, कोटा से देहरादून जा रही सवारियों से भरी बस पलटी; 3 लोग घायल
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के सवारियों से भरी एक बस पलट गई। दुर्घटना के समय बस में 38 सवारियां बैठी हुई थीं। इस हादसे में बस चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के सवारियों से भरी एक बस पलट गई। दुर्घटना के समय बस में 38 सवारियां बैठी हुई थीं। इस हादसे में बस चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए सोहना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इन्हें गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को राजस्थान के कोटा से देहरादून जाने के लिए देहरादून नंबर की एक बस निकली थी। रविवार को तड़के जब यह बस गांव अभयपुर लौहटकी के पास पहुंची तो अचानक से पलट गई। बस के पलटने का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही बस के पलटने के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना में बस चालक विमलेश के अलावा ऊषा गुप्ता और तनु घायल हो गए हैं, अन्य सवारियों को सोहना पुलिस ने दूसरी बस के माध्यम से देहरादून भेज दिया है।