गुरुग्राम में गरजे बुलडोजर; कई मकान मलबे में तब्दील, अगले 7 दिन में बड़ा ऐक्शन
Bulldozer Action in Gurugram: गुरुग्राम में एकबार फिर बुलडोजर कार्रवाई सामने आई है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक गांव की अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चला दिया गया। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
गुरुग्राम में एकबार फिर बड़ा बुलडोजर ऐक्शन सामने आया है। बताया जाता है कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गांव बहरामपुर में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में बुधवार को बुलडोजर चल दिया गया। ऐक्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के कारण चलाए गए अभियान में किसी तरह का विरोध नहीं देखा गया।
तीन जेसीबी की मदद से चलाए गए इस अभियान के तहत 10 निर्माणाधीन मकानों को मलबे में मिलाया गया। इसके अलावा करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी निर्मित सड़क को उखाड़ दिया। 125 मकानों को तैयार करने के लिए बनाई गई डीपीसी और चारदीवारी को मलबे में मिलाया।
बुधवार सुबह 11 बजे नोडल अधिकारी, तोड़फोड़ आरएस बाठ के नेतृतव में एक तोड़फोड़ दस्ता गांव बहरामपुर में पहुंच गया। डीटीपीई का आदेश मिलने के बाद तोड़फोड़ दस्ते ने निर्माणाधीन मकानों का निर्माण रूकवाकर उन्हें तोड़ना शुरू कर दिया।
इस दौरान नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। तोड़फोड़ के दौरान निर्माणाधीन मकान के मालिकों ने भूमाफियाओं के साथ किए गए करार की कॉपी डीटीपीई को सौंपी। डीटीपीई ने उन्हें बताया कि इस जमीन का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
इसके अलावा खेतीहर जमीन पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से कॉलोनी काटने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है, जो इन भूमाफियाओं ने नहीं लिया है। इस कॉलोनी को अवैध रूप से काटा जा रहा है। भूमाफियाओं ने घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बोरवैल किए हुए थे, जिन्हें भी तोड़ दिया।
डीटीपीई आरएस बाठ ने कहा कि इन भूमाफियाओं के खिलाफ अगले सात दिन के अंदर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अधिकांश प्लॉट को जीपीए पर बेचा गया है। लोगों से अपील है कि इस तरह से विकसित हो रही कॉलोनियों में अपनी जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं। बाठ ने कहा कि 700 एकड़ पंचायती जमीन किस आधार पर व्यक्तिगत नाम पर हुई, उसकी भी जांच की जा रही है।