12 कॉलोनियों में गरजा बुलडोजर, NCR में अब कहां चल रहा ऐक्शन
गुरुग्राम में नगर और ग्राम नियोजन विभाग ने छह गांव में अवैध रूप से पनप रही 12 कॉलोनियों पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाया।
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों अवैध कॉलोनियों पर खूब बुलडोजर गरज रहे हैं। ताजा ऐक्शन गुरुग्राम में हो रहा है। यहां नगर और ग्राम नियोजन विभाग ने छह गांव में अवैध रूप से पनप रही 12 कॉलोनियों पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाया। इन कॉलोनियों के जमीन मालिकों और भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तोड़फोड़ का खर्चा जमीन मालिकों से वसूल किया जाएगा। डीटीपीई ने लोगों से अपील की है कि अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं। इस तरह पनप रही कॉलोनियां कभी भी मलबे में तब्दील हो सकती है।
डीटीपीई कार्यालय ने बोहड़ाकलां, बिनौला, बासलांबी और नानूकलां में अवैध रूप से आठ एकड़ में पनप रही कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़फोड़ हुई, जिसके चलते किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। गांव बांसलांबी में दो एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। शुक्रवार को इसे गिरा दिया गया।
एमजी-खांडसा रोड किनारे से भी कब्जे हटेंगे
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने गुरुवार को एमजी रोड और खांडसा रोड पर सड़क पर हुए अतिक्रमण का निरीक्षण किया। दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे दो दिन के अंदर अतिक्रमण को हटाएं, नहीं तो इन्हें गिरा दिया जाएगा। एमजी रोड से सरस्वती विहार, सरस्वती विहार बाजार, बड़ा बाजार से लेकर खांडसा रोड तक निरीक्षण किया। इन दोनों मुख्य रोड पर सैकड़ों की संख्या में रेहड़ियां लगी हुई हैं। दुकानदारों ने भी 10 से 12 फीट तक अपनी दुकानों को बाहर किया हुआ है। दोनों तरफ की सड़क पर 20 से 25 फीट तक कब्जा होने के चलते इन दोनों सड़कों पर यातायात जाम की समस्या बनती है।