Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Both sons of Harishchandra expelled us, Know Whom Congress President Kharge lashed out?

हरिश्चंद्र के दोनों बेटों ने हमें निकाला, लेकिन इसके बाद कुछ नहीं किया; जानिए किस पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष?

  • खरगे ने कहा मोदी और AAP दोनों भाई हैं। ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इधर देखो तो मोदी दिखेंगे, दूसरी तरफ घुमाओ तो केजरीवाल। उन्होंने दावा किया कि भाजपा व केजरीवाल ने मिलकर ही अन्ना हजारे का आंदोलन चलाया था।

Sourabh Jain भाषा, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
हरिश्चंद्र के दोनों बेटों ने हमें निकाला, लेकिन इसके बाद कुछ नहीं किया; जानिए किस पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि दोनों ‘एक ही सिक्के के दो पहलू’ और ‘झूठों के सरदार’ हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा व AAP पर कटाक्ष करते हुए दोनों को हरिश्चंद्र के दो बेटे भी बताया। खरगे ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा, ‘ये बातें ऐसी करते हैं कि मानो सीधे स्वर्ग से उतरे हों।’

दिल्ली में बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने शराब घोटाले का हवाला देते हुए कहा, ‘अगर सब ठीक है तो (केजरीवाल) जेल क्यों गए, शराब घोटाले में क्यों पकड़े गए? आप दोनों (मोदी और केजरीवाल) हरिश्चंद्र के बेटों ने मिलकर हमें (सत्ता से) निकाला, लेकिन इसके बाद कुछ नहीं किया।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भाजपा के लोग तो कहते हैं कि आजादी 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मिली। 15 अगस्त, 1947 को देश को आजादी मिली, वो इसे नहीं मानते।’ उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘दिल्ली और कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के लोगों ने आजादी के लिए कुर्बानी दी.. उस समय महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और कई अन्य नेताओं के नेतृत्व में आजादी मिली। भाजपा और AAP की वजह से आजादी नहीं मिली।’

खरगे ने आरोप लगाया, ‘मोदी और AAP दोनों भाई हैं। ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इधर देखो तो मोदी दिखेंगे, दूसरी तरफ घुमाओ तो केजरीवाल।’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा और केजरीवाल ने मिलकर अन्ना हजारे का आंदोलन संचालित किया था।

खरगे ने आरोप लगाया कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करने वाले ने ‘सबका सत्यानाश’ कर दिया। उन्होंने यमुना की सफाई का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘अगर पानी पीने लायक नहीं दे सकते तो आप कौन से नेता हैं।’

खरगे ने कहा, पंडित नेहरू जी ने IIT बनाए, AIIMS जैसे हॉस्पिटल बनाए, रेलवे लाइन बिछाई, रेल कारखाने बनाए, बड़े-बड़े कारखाने शुरू किए, नरेंद्र मोदी ने बनाया कुछ नहीं, लेकिन सब कुछ बेच रहे हैं। यानी- बाप ने बनाया और बेटा बेच रहा है।

ये भी पढ़ें:यमुना का पानी पीकर दिखाएं केजरीवाल; राहुल गांधी ने दी चुनौती, दागे सवाल
ये भी पढ़ें:केजरीवाल पर सोनीपत में दर्ज हुआ केस, यमुना में जहर वाले बयान से बढ़ी मुश्किलें
ये भी पढ़ें:हरियाणा के सीएम ने दिल्ली में पीया यमुना का पानी, केजरीवाल के आरोप का दिया जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘केजरीवाल कहते हैं कि यमुना में जहर मिलाकर भेज दिया। भाजपा कह रही है कि केजरीवाल ने झूठ बोला। आप दोनों झूठों के सरदार हो।’ उन्होंने कहा कि इन लोगों का काम सिर्फ भाषण देना है, इन्हें काम नहीं करना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें