Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Bomb attack in sector 29 market lined to Lawrence Bishnoi gang

दो बम विस्फोट किए, दो और थे पास; गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट से जुड़ा लॉरेंस बिश्नोई का नाम

  • पुलिस इसे सुतली बम बता रही है। पुलिस को आरोपी के पास दो जिंदा सुतली बम और एक देसी पिस्टल मिली है। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और एसटीएफ टीम उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 10 Dec 2024 02:40 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट के पास मंगलवार सुबह एक क्लब के बाहर क्रूड बम फेंकने के आरोप में 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सुबह लगभग 5:15 बजे की है, जिसमें एक स्कूटर और एक साइनबोर्ड को भारी नुकसान हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई है।

गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, "आरोपी नशे की हालत में था। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तब तक उसने दो बम फेंक दिए थे, जिससे विस्फोट हुआ। इससे पहले कि वह दो और बम फेंक पाता, क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया।" पुलिस ने आरोपी के पास से बमों के साथ-साथ एक देसी हथियार भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में क्लब के बाहर फेंका सुतली बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज; देखें Video

पुलिस का कहना है कि यह हमला हाल ही में क्लबों को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हो सकता है। एसीपी दहिया ने कहा, "हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बम निष्क्रिय करने वाली टीम के प्रयासों की निगरानी की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।" फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है और पुलिस जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।

बम धमाके की घटना क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस इसे सुतली बम बता रही है। पुलिस को आरोपी के पास दो जिंदा सुतली बम और एक देसी पिस्टल मिली है। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और एसटीएफ टीम उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें