दो बम विस्फोट किए, दो और थे पास; गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट से जुड़ा लॉरेंस बिश्नोई का नाम
- पुलिस इसे सुतली बम बता रही है। पुलिस को आरोपी के पास दो जिंदा सुतली बम और एक देसी पिस्टल मिली है। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और एसटीएफ टीम उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट के पास मंगलवार सुबह एक क्लब के बाहर क्रूड बम फेंकने के आरोप में 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सुबह लगभग 5:15 बजे की है, जिसमें एक स्कूटर और एक साइनबोर्ड को भारी नुकसान हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई है।
गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, "आरोपी नशे की हालत में था। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तब तक उसने दो बम फेंक दिए थे, जिससे विस्फोट हुआ। इससे पहले कि वह दो और बम फेंक पाता, क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया।" पुलिस ने आरोपी के पास से बमों के साथ-साथ एक देसी हथियार भी बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि यह हमला हाल ही में क्लबों को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हो सकता है। एसीपी दहिया ने कहा, "हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बम निष्क्रिय करने वाली टीम के प्रयासों की निगरानी की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।" फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है और पुलिस जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।
बम धमाके की घटना क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस इसे सुतली बम बता रही है। पुलिस को आरोपी के पास दो जिंदा सुतली बम और एक देसी पिस्टल मिली है। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और एसटीएफ टीम उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।