Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sutli bombthrown outside club in gurugram police defused it what was criminals motive

गुरुग्राम में क्लब के बाहर फेंका सुतली बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज; CCTV में घटना कैद

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में सुतली बम फेंका गया है। यह बम बार के बार फेंका गया। पुलिस ने बताया की घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। गौरव चौधरीTue, 10 Dec 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में सुतली बम फेंका गया है। यह बम बार के बार फेंका गया जिसका मकसद डराना था। पुलिस ने बताया की घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिनों पहले यहां एक बार मालिक को धमकी दी गई थी। बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम फेंके जाने का मामला सामने आया है। इसके धमाके से किसी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन इससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। बम धमाके की घटना क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस इसे सुतली बम बता रही है। पुलिस को आरोपी के पास दो जिंदा सुतली बम और एक देसी पिस्टल मिली है। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और एसटीएफ टीम उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।

मेरठ निवासी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5.15 बजे सेक्टर-29, गुरुग्राम के क्लबों के बाहर दो सुतली बम फैंके गए, जहां पर रूटीन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीमों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तथा अपनी जान की परवाह किए बिना सुतली बम फैंकने वाले 01 व्यक्ति को बम व हथियार सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीमों द्वारा काबू किए गए आरोपी व्यक्ति की पहचान सचिन निवासी जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।

नशे की हालत में था आरोपी

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि घटना के समय उपरोक्त आरोपी नशे की हालात में था और उसने दो सुतली बम फेंके थे। वह दो और बम फेंकने वाला था लेकिन उससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने आरोपी को बम सहित काबू कर लिया। पुलिस टीमों द्वारा अदम्य साहस व निडरता से की गई कार्यवाही के परिणामस्वरूप किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई और आरोपी को भी बड़ी कुशलता से काबू किया गया।

पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

गुरुग्राम पुलिस आयुक्त आईपीएस विकास अरोड़ा ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और उनके आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। आरोपी के कब्जा से बरामद हुए दो जिंदा सुतली बम को बम डिस्पोजल टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया। उपरोक्त घटना में एक स्कूटी और एक बोर्ड को कुछ नुकसान हुआ है। इसके इलावा कोई अन्य जान की हानि नहीं नहीं हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें