Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP will form a new team of power and organization in Delhi

BJP दिल्ली में बनाएगी सत्ता और संगठन की नई टीम, 27 साल बाद सरकार गठन की तैयारी

दिल्ली में 27 साल बाद सरकार गठन की तैयारी कर रहा भाजपा नेतृत्व सरकार और संगठन की नई टीम बनाने की कोशिश में जुटा है। युवा और अनुभव के साथ बनने वाली नई सरकार में केवल सात मंत्री होंगे, लेकिन प्रमुख नेताओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। रामनारायण श्रीवास्तवTue, 18 Feb 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
BJP दिल्ली में बनाएगी सत्ता और संगठन की नई टीम, 27 साल बाद सरकार गठन की तैयारी

दिल्ली में 27 साल बाद सरकार गठन की तैयारी कर रहा भाजपा नेतृत्व सरकार और संगठन की नई टीम बनाने की कोशिश में जुटा है। युवा और अनुभव के साथ बनने वाली नई सरकार में केवल सात मंत्री होंगे, लेकिन प्रमुख नेताओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।

संगठन में महिला और युवाओं को उभारने के साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को भी आगे लाया जाएगा। दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आ गए थे, लेकिन 10 दिन बाद भी भाजपा नेतृत्व ने अपने नेता का चयन नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व दिल्ली में बड़ी तैयारी में जुटा हुआ है। इसके तहत सरकार गठन के साथ-साथ संगठन को भी नया रूप देना शामिल है। चूंकि सरकार में सभी नेताओं को समायोजित नहीं किया जा सकता है, इसलिए राज्य संगठन की नई टीम में उनको महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी। कुछ प्रमुख नेताओं को राज्यसभा में भी लाया जा सकता है।

राज्य संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की तैयारी : भाजपा का पूरा फोकस दिल्ली की भावी राजनीति में अपने संगठन को सर्वव्यापी बनाने पर है। पार्टी दिल्ली की सामाजिक- भौगोलिक संरचना के अनुसार हर वर्ग और समुदाय में अपनी गहरी पैठ बनाना चाहती है। पार्टी के एक प्रमुख नेता ने कहा कि दिल्ली में अभी कड़ी मेहनत की जरूरत है।

बीते कुछ दशकों में दिल्ली का संगठन केंद्रीय नेतृत्व पर इतना आश्रित हो गया है कि वह अपने सारे फैसलों के लिए केंद्र की ओर देखता है। इसका परिणाम यह हुआ कि प्रदेश संगठन विधानसभा में बेहद कमजोर हो गया था। यहां तक कि नगर निगम में भी हार का सामना करना पड़ा था।

50 प्रतिशत नए चेहरों को तवज्जो देने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में सरकार और संगठन दोनों स्तर पर लगभग 50 प्रतिशत नए चेहरे रखे जाएंगे, ताकि दिल्ली में पार्टी लंबे समय के लिए अपनी जड़ों को मजबूत कर सके। संगठन की कमान किसी के भी हाथ में रहे, बाकी स्तरों पर कई बदलाव होने की संभावना है, जिसमें महासचिव, सचिव के साथ निचले स्तर पर महिला और युवाओं को उभारना शामिल है। राजधानी में सोशल मीडिया सबसे सशक्त माध्यम बना है। इसलिए पार्टी इस पर सक्रिय लोगों को ज्यादा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें