CAG रिपोर्ट पर बीजेपी का वार; आप ने कहा था पाठशाला बनाएंगे, लेकिन मधुशाला बनी
- बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि दिल्ली में 2026 करोड़ का घोटाला हुआ है।
बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और अऱविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। यह हमला दिल्ली शराब नीति से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट पर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएजी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली शराब नीति से सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा रिपोर्ट में शराब नीति के क्रियान्वयन में कई खामियां पाई गई हैं। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि दिल्ली में 2026 करोड़ का राजकोषीय घाटा हुआ है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, आम आदमी पार्टी ने कहा था पाठशाला बनाएंगे, लेकिन मधुशाला बनी। यह लोग झाड़ू की बात करते थे लेकिन झाड़ू से दारू पर आए। यह लोग स्वराज की बात करते थे लेकिन शराब पर आए। इनकी 10 सालों की यात्रा घोटालों और आप के पाप की है। दिल्ली में 2026 करोड़ का राजकोषीय घाटा अरविंद केजरीवाल ने किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर AAP नीतियां इतनी अच्छी थीं तो उसे वापस क्यों ले लिया गया। आज AAP के पास दिल्ली की टूटी सड़कें, घरों में गंदा पानी, बढ़ते बिजली बिल, कूड़े के पहाड़ और प्रदूषण का कोई जवाब नहीं है। दिल्ली 'आप-दा' से मुक्त होना चाहती है।
उन्होंने कहा वो आदमी जो कहता था कि बड़ा घर गाड़ी स्कियोरिटी गार्ड नहीं लूंगा आज उसने बड़ा घर नहीं शीशमहल बनाया है। बड़ी गाड़ी नहीं, सबसे बड़ी गाड़ी ली है। एक जगह नहीं दो राज्यों की सिक्योरिटी ली है ऐर एक घोटाला नहीं कई घोटाले किए हैं। आप का पाप जिसके नेतृत्व में हुआ वह अरविंद केजरीवाल है।
जेपी नड्डा ने क्या कहा?
उधर जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, सत्ता के नशे में चूर, कुशासन पर उतारू। लूट का ‘आप’दा मॉडल खुलेआम सामने आया है और वह भी शराब जैसी किसी चीज पर। बस कुछ ही हफ्तों की बात है जब उन्हें उनके कुकर्मों के लिए दंडित किया जाएगा।
'शराबखोरी' पर CAG रिपोर्ट से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खुल गई है। नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर 'चूक' और सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान।