Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP should clear its misunderstanding, Kejriwal will neither bow down nor be afraid, Saurabh Bhardwaj

भाजपा अपनी गलतफहमी दूर कर ले- केजरीवाल न झुकेंगे, न डरेंगे...; सौरभ भारद्वाज की BJP को दू टूक

  • आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा को दू टूक सुनाई है। सौरभ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भाजपा अपनी गलतफहमी दूर कर ले। जानिए सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को और क्या कहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा अपनी गलतफहमी दूर कर ले- केजरीवाल न झुकेंगे, न डरेंगे...; सौरभ भारद्वाज की BJP को दू टूक

आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता लंबे समय तक जेल में रहे हैं। फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा को दू टूक सुनाई है। सौरभ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भाजपा अपनी गलतफहमी दूर कर ले। केजरीवाल न झुकेंगे, न डरेंगे.... जानिए सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को और क्या कहा।

तब नहीं झुका पाए तो क्या आज...

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया लगभग 2 साल जेल में रहकर आए हैं। अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह 6-6 महीने जेल में रहकर आए हैं, अकेल जेल की कोठरी में डाला गया। जब ये लोग तब नहीं झुके तो क्या आज भारतीय जनता पार्टी इन्हें झुका पाएगी।

ये भी पढ़ें:विधायकों को जिम्मेदारी, लिखित में जवाब; बारिश के लिए ऐक्शन मोड में रेखा सरकार

भाजपा अपनी गलतफहमी दूर कर ले

सौरभ भारद्वाज ने दो टूक सुनाते हुए कहा कि भाजपा अपनी गलतफहमी दूर कर ले। अरविंद केजरीवाल न कभी भाजपा के आगे झुकेंगे, न इनसे डरेंगे, न ही इनसे कभी दबेंगे। आपको बताते चलें कि सौरभ भारद्वाज समेत सभी बड़े दिग्गज दिल्ली विधानसभा का 2025 का चुनाव हार गए हैं।

आप नेता किन आरोपों में गए थे जेल

1- पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल गए थे।

2- आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आरोप लगे हैं।

3- आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल में रहे थे। शराब घोटाला मामले में वो भी करीब छह महीने जेल में रहे थे।

4- आप नेता सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।