विधायकों को जिम्मेदारी, लिखित में देना होगा जवाब; बारिश से दिल्ली को बचाने के लिए ऐक्शन मोड में रेखा सरकार
- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता सरकार ने कहा है कि बारिश के मौसम से निपटने के लिए अभी से काम शुरू हो गया है। कोई भी समस्या एक दिन में हल नहीं होती।

हर साल बारिश में दिल्ली की सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस दौरान काफी हादसे भी होते हैं जिसमें कई लोगों की जान पर बन आती है। इस साल ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार अभी से ऐक्शन मोड में नजर आ रही है।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता सरकार ने कहा है कि बारिश के मौसम से निपटने के लिए अभी से काम शुरू हो गया है। कोई भी समस्या एक दिन में हल नहीं होती। हमारी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, हमने आज तीन नालों का निरीक्षण किया है, जिनमें सुनहरी पुल, बारापुला और कुशक नाले शामिल हैं।
ये वो नाले हैं जिन्हें पिछली सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। नालों की कभी सफाई नहीं हुई। एजेंसियों के बीच इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि कौन सी एजेंसी इन्हें साफ करेगी। हमने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग को गाद निकालने की जिम्मेदारी दी है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि बारिश के मौसम में जलभराव न हो। काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
सीएम ने कहा, सभी विधायकों को भी उनके इलाकों के लिए काम दे दिया गया है। इसके अलावा नालों, सीवेज की सफाई के बारे में किए जा रहे कामों के बारे में लिखित में जवाब देना होगा। केवल कह देने भर से या कागजातों में दिखा देने से काम नहीं चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।